January 8, 2026

उच्च न्यायालय में नए मुख्य न्यायाधीश के साथ नैनीताल के सिद्धार्थ साह की दो वर्ष के लिए अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति, राष्ट्रपति ने जारी किया आदेश

0
(In Banbhulpura Riot Case-High Court on Bail) (High Court Postpones Silver Jubilee Celebrations,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जनवरी  2026 (New HC Judge Siddharth Sah)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से न्यायिक व्यवस्था से जुड़ी एक महत्वपूर्ण संवैधानिक सूचना सामने आयी है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान में निहित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सिद्धार्थ साह को दो वर्ष की अवधि के लिए अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है। इस संबंध में भारत सरकार की ओर से आज औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है, जिससे उत्तराखंड उच्च न्यायालय की न्यायिक क्षमता को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। 

2 वर्ष से भी अधिक पहले सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम ने की थी सिफारिश

नैनीताल के अधिवक्ता सिद्धार्थ साह उत्तराखंड हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश  नियुक्त, शहर में खुशी का माहौल - nainital siddharth sah appointed  uttarakhand high ...उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 17 अक्तूबर 2023  को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सिद्धार्थ साह और आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी।  कॉलेजियम में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  अगस्त–अक्टूबर 2025 के अध्ययन में सामने आया, कैंची धाम आने वाले अधिकांश श्रद्धालुओं का सच, कौन हैं, कहाँ से आते हैं और क्यों आते हैं....

कौन हैं अधिवक्ता सिद्धार्थ साह

अधिवक्ता सिद्धार्थ साह तल्लीताल नैनीताल निवासी हैं। उनके पिता महेश लाल साह भी उत्तराखंड उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। साह वर्तमान में अधिवक्ता के रूप में उत्तराखंड हाई कोर्ट में अपनी सेवाएँ दे रहे थे। चार सितंबर 1971 को जन्मे सिद्धार्थ साह की हाईस्कूल तक की पढ़ाई नैनीताल के सेंट जोजफ कालेज व इंटर की पढ़ाई बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल से हुई है जबकि स्नातक की किरोड़ीमल कालेज दिल्ली से और कानून की कुमाऊं विश्विद्यालय के अल्मोड़ा परिसर से की है। उनकी पत्नी दीप्ति गृहणी हैं। उनकी दो पुत्रियां भी हैं।

राष्ट्रपति के आदेश से प्रभावी हुई नियुक्ति

(New HC Judge Siddharth Sah) सिद्धार्थ साह बने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश - Avikal  Uttarakhandभारत सरकार के अपर सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन की ओर से जारी पत्र के माध्यम से यह नियुक्ति अधिसूचित की गयी है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेदों के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया है। अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति का उद्देश्य न्यायालय में लंबित वादों के त्वरित निस्तारण और न्यायिक कार्यभार के संतुलन को सुनिश्चित करना है। क्या यह नियुक्ति न्यायालय में लंबित मामलों के निस्तारण की गति को बढ़ा पायेगी। विधिक क्षेत्र में इस पर सकारात्मक अपेक्षाएं व्यक्त की जा रही हैं।

अधिवक्ता से न्यायाधीश तक की जिम्मेदारी

बड़ी खबर)उत्तराखंड के नए मुख्य न्यायधीश होगे मनोज कुमार गुप्ता।। -  Uttarakhand City Newsसिद्धार्थ साह का अधिवक्ता के रूप में अनुभव अब न्यायाधीश की भूमिका में न्यायिक निर्णयों के रूप में सामने आयेगा। अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा, जिसमें उनके कार्य, निर्णय और न्यायिक दृष्टिकोण के आधार पर आगे की प्रक्रिया तय की जाती है। विधिक समुदाय में यह नियुक्ति पेशेवर दक्षता और अनुभव को न्यायिक मंच पर लाने के रूप में देखी जा रही है।

अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण के बाद सिद्धार्थ साह को उच्च न्यायालय की पीठ में कार्यभार सौंपा जायेगा। आने वाले समय में यह देखा जायेगा कि इस नियुक्ति से वाद निस्तारण की गति और न्यायिक संतुलन पर क्या प्रभाव पड़ता है। यह नियुक्ति न केवल न्यायपालिका बल्कि राज्य की विधिक व्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में पुरानी गाड़ी स्क्रैप कराने पर नए वाहन के टैक्स में 50 प्रतिशत तक की छूट, अधिसूचना लागू

नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता भी 9 जनवरी को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं

उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नये मुख्य न्यायाधीश मिलने जा रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता को नैनीताल स्थित उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र के 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।

न्यायिक व्यवस्था पर संभावित प्रभाव

उच्च न्यायालय की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति को न्यायिक सुधारों के क्रम में देखा जा रहा है। राज्य में विभिन्न श्रेणियों के वादों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ऐसे में अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति से पीठों की संख्या और सुनवाई की क्षमता में इजाफा होता है। इससे आम नागरिकों को समयबद्ध न्याय मिलने की संभावना बढ़ती है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल भावना से जुड़ा विषय है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, 21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी परीक्षाएं....

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (New HC Judge Siddharth Sah): 

New HC Judge Siddharth Sah, Uttarakhand High Court Additional Judge Appointment, President Droupadi Murmu Judicial Order, High Court Advocate Appointed Judge India, Uttarakhand Judiciary News Hindi, Additional Judge Tenure Two Years, Indian Constitution Judicial Powers, Ministry Of Law And Justice Order, High Court Nainital Appointment News, Judicial Appointment Process India, Legal Updates Uttarakhand, #UttarakhandNews #HighCourtAppointment #IndianJudiciary #PresidentOfIndia #LegalNews #HindiNews #JudicialReforms

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :