नेपाल के पूर्व सामान्य सेना प्रमुख सहित शेरवुड कॉलेज के 26 पूर्व छात्र 50 वर्ष बाद विद्यालय लौट हुये अभिभूत
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अप्रैल 2024 (Sherwood College alumni returned after 50 years)। शेरवुड कॉलेज नैनीताल में गुरुवार को नेपाल के पूर्व सामान्य सेना प्रमुख सहित 1974 बैच के 26 पूर्व छात्र विद्यालय से निकलने के 50 वर्ष बाद अपने परिवारों सहित उपस्थित हुये और स्वर्ण जयंती मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन सैंट बार्नाबस चर्च में किया गया।

प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने पूर्व छात्रों का परिचय प्राप्त करने हुये उन्हें आर्शीवचन दिये और उनके द्वारा देश एवं सम्पूर्ण विश्व को दिये जा रहे योगदान की सराहना की। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये।
शेरवुड कॉलेज पिछले 154 वर्षों से समाज और मानवता की सेवा में विशेष योगदान दे रहा (Sherwood College alumni returned after 50 years)
इस अवसर पर संधू ने कहा कि शेरवुड कॉलेज पिछले 154 वर्षों से समाज और मानवता की सेवा में विशेष योगदान दे रहा है। यहाँ के छात्रों ने सैन्य, प्रशासनिक, राजनैतिक एवं व्यासायिक क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किये हैं और राष्ट्र सेवा तथा मानवता की उल्लेखनीय सेवा की यह परम्परा निरन्तर गतिमान है। पूर्व छात्रों ने भी प्रधानाचार्य संधू को स्मृति चिन्ह भेंट किया और विद्यालय द्वारा स्वागत एवं सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। (Sherwood College alumni returned after 50 years)
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 1974 बैच के कॉलेज कैप्टन हिम्मत सिंह संधू, राकेश भसीन, विनोद अग्रवाल, नेपाल के पूर्व सामान्य सेना प्रमुख ले.जर्नल पवन बहादुर पांडे, मेजर जनरल शौर्येश भट्ट, अतुल धवन सहित कुल 26 छात्र अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए और अभिभूत नजर आये। (Sherwood College alumni returned after 50 years)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sherwood College alumni returned after 50 years)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।