हद है,👉📢उत्तर प्रदेश का निवासी युनूस अंसारी उत्तराखंड आया, और यहाँ का दूसरा स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाकर बन गया शिक्षक और करने लगा छात्राओं के साथ छात्रों का भी यौन शोषण…

चमोली में 12वीं छात्रा से छेड़छाड़ और 7वीं के छात्र के यौन शोषण के गंभीर आरोप में फंसे उत्तर प्रदेश निवासी अतिथि शिक्षक युनूस अंसारी पर 2-2 स्थायी निवास प्रमाण पत्र होने का बड़ा खुलासा…
नवीन समाचार, चमोली, 30 नवंबर 2025 (Guest teacher Yunus Accused of Molesting Girl)। उत्तराखंड के चमोली जिले के दशोली विकासखंड स्थित एक राजकीय इंटर कॉलेज में नजीबाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी राजनीति विज्ञान के अतिथि शिक्षक युनूस अंसारी पर छात्रा से छेड़छाड़ और छात्र से यौन शोषण का गंभीर आरोप सामने आया था। आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश का निवासी होने के बावजूद उत्तराखंड आकर यहाँ का दूसरा स्थायी निवास प्रमाण पत्र बना लिया और फिर उसकी मदद से यहाँ शिक्षक बन गया और छात्राओं के साथ छात्रों का भी यौन शोषण करने लगा।
प्रारंभिक जांच के बाद उसे विद्यालय से हटा दिया गया है तथा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अभिभावकों की शिकायत पर आरोपित ने अपराध स्वीकार कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी न होने से आक्रोश बढ़ गया है। हिंदू संगठनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और आंदोलन की चेतावनी दी है।
इधर इस मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित शिक्षक के पास दो-दो स्थाई निवासी प्रमाणपत्र हैं। एक नजीबाबाद (उत्तर प्रदेश) का और दूसरा चमोली (उत्तराखंड) का। इस तथ्य ने प्रशासनिक व्यवस्था की विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़ा कर दिया है। पुलिस व प्रशासन अब दस्तावेजों की विस्तृत जांच में जुट गये हैं।
उल्लेखनीय है कि चमोली जिले के दशोली ब्लॉक अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज गौणा में तैनात अतिथि शिक्षक यूनुस अंसारी पर ट्यूशन पढ़ने के दौरान 12वीं कक्षा की छात्रा व सातवीं कक्षा के एक बालक के साथ छेड़छाड़ व यौन शोषण का आरोप लगने पर उस पर पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से उसकी सेवा से हटा दिया गया है। 26 नवंबर को अभिभावक संघ की बैठक में आरोपों की गंभीरता सामने आने पर शिक्षक ने लिखित रूप में गलतियों को स्वीकार कर माफी मांगी। स्थानीय लोगों में शिक्षक की हरकतों को लेकर गहरा आक्रोश है। अब इस घटना के मद्देनज़र क्षेत्र में सतर्कता व छात्रों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा-प्रबंध मजबूत करने की मांग जोर पकड़ रही है।
चमोली इंटर कॉलेज में अतिथि शिक्षक पर गंभीर आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार दशोली ब्लाक के एक राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत अतिथि शिक्षक पर छात्र-छात्राओं के साथ यौन शोषण और छेड़छाड़ का आरोप लगा। विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों की शिकायत पर बैठक आयोजित की, जिसमें आरोपित ने सातवीं कक्षा के छात्र के साथ कुकृत्य और 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की बात स्वीकार की। इसके बाद प्रधानाचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार उप्रेती को रिपोर्ट भेजी। अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को विद्यालय से हटाया और चमोली कोतवाली में तहरीर दी।
ट्यूशन में भी करता था गलत हरकतें
जानकारी के अनुसार आरोपित शिक्षक विद्यालय के साथ-साथ ट्यूशन पढ़ाने के दौरान भी छात्रों से अनुचित व्यवहार करता था। अभिभावकों ने इस पर कड़ा विरोध जताया और विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में पूरे मामले को उजागर किया।
हिंदू संगठनों का आक्रोश और आंदोलन की चेतावनी-बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का विरोध
मामले के उजागर होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े पदाधिकारियों ने चमोली थाने का घेराव कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी फरार है और पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
पुलिस को दिया अल्टीमेटम
हिंदू संगठनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि यदि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पुलिस की प्रतिक्रिया
चमोली थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध व्यास ने बताया कि आरोपित शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि जांच जारी है और पुलिस टीम विद्यालय जाकर साक्ष्य जुटाएगी।
अभिभावकों और समाज में गुस्सा
अभिभावक संघ ने इस मामले को गंभीरता से उठाया और विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में आरोपित शिक्षक की करतूतों का खुलासा किया। बैठक में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद अभिभावकों ने उसकी गिरफ्तारी की मांग की।
समाज में आक्रोश
इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। लोग मानते हैं कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और यदि वही छात्र-छात्राओं के साथ अमानवीय कृत्य करे तो यह शिक्षा व्यवस्था पर गहरा प्रश्नचिह्न है।
प्रशासन पर दबाव-आंदोलन की चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी ने कहा कि यदि आरोपित की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि मामले में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
यह घटना शिक्षा व्यवस्था और अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े करती है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालयों में नियुक्ति से पहले शिक्षकों की पृष्ठभूमि की गहन जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
चमोली जिले में सामने आया यह शर्मनाक मामला शिक्षा जगत के लिए गंभीर चिंता का विषय है। आरोपित शिक्षक को हटाने और मुकदमा दर्ज करने के बावजूद गिरफ्तारी न होने से अभिभावकों और संगठनों में गुस्सा है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन समाज की अपेक्षा है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाए ताकि भविष्य में कोई शिक्षक इस प्रकार की अमानवीय हरकत करने का साहस न कर सके।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपने विचार और राय नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद के अन्य समाचारों🗞️के लिए यहाँ👉, पिथौरागढ़ जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
#UttarakhandNews #ChamoliIncident #GuestTeacherMisconduct #SchoolSafety #ParentsProtest #BajrangDalAction #POCSOCase #StudentSafety #IndianEducationSystem #ChamoliUpdates
Keywords (Guest teacher Yunus Accused of Molesting Girl):
Guest teacher Yunus Accused of Molesting Girl, Guest Teacher Misconduct In Chamoli, Uttarakhand School Safety News, Chamoli Guest Teacher Case, Bajrang Dal Protest In Chamoli, POCSO Case Against Teacher, Student Safety In Uttarakhand Schools, Chamoli District Latest News, Guest Teacher Removed From School, Parents Protest Against Teacher Misconduct, Uttarakhand Education System Controversy,
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
