राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कुलपति ने किया सम्मानित…

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मार्च 2024 (VC Honored Medal Winners of National Competition)। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने बीती 3 से 6 मार्च के बीच स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मानपुर-नागपुर में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष सीनियर मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
यह पदकवीर खिलाड़ी हुए सम्मानित (VC Honored Medal Winners of National Competition)
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में योगेश पांडे, मयंक सुंदरियाल, संजय भट्ट, चेतन भट्ट, मनदीप सिंह, सुमित मेहता, अभय बिष्ट, तेजस्वी कुमार, तुषार भंडारी, सुनील, दीपक अधिकारी, पवन बिष्ट, वैशाली पांडे, प्रगति दुम्का, कशिश शर्मा, श्वेता भाकुनी, अंजलि गंगवार, भावना पांडे, कामिनी, सुषमा मेहरा, मनजोत कौर, दिया उप्रेती व दिया महर को आमंत्रित कर कुलपति ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रो. रावत ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र और खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। उन्हें जब भी अवसर मिलता है, वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके न केवल विश्वविद्यालय बल्कि प्रदेश का भी नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते है।
विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम की ओर से खेलते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य पदक प्राप्त किये। बताया कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने पुरुष वर्ग में द्वितीय तथा महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। (VC Honored Medal Winners of National Competition)
इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, उप कुलसचिव डॉ.संजीव आर्य, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, रुद्रपुर महाविद्यालय के डॉ.राजेश कुमार, हल्द्वानी के डॉ.सुरेंद्र नेगी, डीएसबी परिसर के डॉ.संतोष कुमार, नवीन जोशी, जीएस भंडारी, इंद्र आर्य, जीवन रावत, जनार्दन जोशी और क्रीड़ा विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। (VC Honored Medal Winners of National Competition)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (VC Honored Medal Winners of National Competition)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।










यह पदकवीर खिलाड़ी हुए सम्मानित (VC Honored Medal Winners of National Competition)
सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।