कैंची धाम में शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था लागू, जानें क्या पड़ा यातायात पर प्रभाव…
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मार्च 2025 (Kainchi Dham-Shuttle Service and Parking System)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के कैंची धाम में दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ और जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए बुधवार से शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था लागू कर दी गई है। इससे पहले दिन क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था देखने को मिली है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है। देखें संबंधित वीडिओ :
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में नैनीताल जनपद में भवाली के पास स्थित कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके दृष्टिगत स्थानीय जनता और आगंतुकों को जाम से राहत देने तथा सुगम आवागमन के लिए मंगलवार को कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने भवाली क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया था।
इसके उपरांत नैनीताल पुलिस ने वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए भीमताल मार्ग और भवाली कैंची बाईपास के समीप पार्किंग स्थल चिन्हित किए। इसके तहत बुधवार से कैंची धाम दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा शुरू कर दी गई।
शटल सेवा का विवरण
-
भीमताल मार्ग से कैंची धाम आने वाले पर्यटक अपने वाहन इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। यहां से शटल सेवा के जरिए वे कैंची धाम पहुंचेंगे।
-
ज्योलीकोट-भवाली मार्ग से आने वाले वाहन भवाली सैनिटोरियम के पास स्थित कैंची बाईपास पर 1.5 किमी पर बनाए गए पार्किंग स्थल में पार्क होंगे। यहां से श्रद्धालु शटल सेवा से कैंची धाम तक जाएंगे।
शटल सेवा का समय
-
सामान्य दिनों में शटल सेवा प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित रहेगी।
-
सप्ताहांत व त्योहारों के अवसर पर यह सेवा प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रभावी रहेगी।
-
इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
जनता और पर्यटकों ने की सराहना (Kainchi Dham-Shuttle Service and Parking System)
पुलिस की इस पहल से बुधवार को भवाली क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु दिखी। श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता ने पुलिस की इस व्यवस्था को सराहा और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। अलबत्ता कुछ श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग में छोड़कर शटल सेवा से कैंची धाम जाने से दुखी भी दिखे, लेकिन भवाली से कैंची धाम और उससे आगे तक लगने वाला जाम न लगने से सभी ने राहत की सांस भी ली। नैनीताल पुलिस ने श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता से शटल सेवा का सहयोग करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जाम से मुक्ति दिलाने और सुगम यातायात के लिए यह व्यवस्था भविष्य में और सुदृढ़ की जाएगी। (Kainchi Dham-Shuttle Service and Parking System)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kainchi Dham-Shuttle Service and Parking System, Nainital News, Kainchi Dham Traffic Plan, New Traffic Plan, Kainchi Dham, Shuttle service and parking system implemented in Kainchi Dham, know what impact it has on traffic, Shuttle service for Kainchi Dham, Parking System for Kainchi Dham, Shuttle Service, Parking System,)