उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 30, 2025

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं, युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी का स्वागत, उच्च वेतन वाली नौकरी कैसे प्राप्त करें, अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध…

Nainital News Navin Samachar Logo

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्वक शुरू, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 फरवरी 2025 (Nainital News Today 21 February 25 NavinSamachar) उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गयी है, और पहले दिन की परीक्षाएं शांतिपूर्वक आयोजित हुई हैं। शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा अंबा दत्त बलौदी ने नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षाएं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे अपर शिक्षा निदेशक बलौदी।अपर निदेशक ने बताया कि पहले दिन इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, जहां 176 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में 93 परीक्षार्थियों में से 5 और मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर में 75 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, आनंद सिंह बिष्ट, मनोज चंद्र कांडपाल, प्रेम कांडपाल आदि मौजूद रहे।

सुरक्षा व निगरानी के लिए विशेष दल गठित

नैनीताल। अपर निदेशक बलौदी ने बताया कि कुमाऊं मंडल में कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने और व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु मंडल, जनपद एवं खंड स्तर पर सचल दल गठित किए गए हैं। ये टीमें नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कंट्रोल रूम को अपनी रिपोर्ट भेज रही हैं।

युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान का भव्य स्वागत

नैनीताल। युवक कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान शुक्रवार को पहली बार नैनीताल पहुंचे। उनके प्रथम नगर आगमन पर नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महेश जोशी, विमल कुमार, अभिषेक कुमार, अनमोल थापा, प्रियांशु बिष्ट आदि ने प्रदेश प्रभारी के समक्ष अपने विचार रखे।

113075908cd94a5287e8167a6eb8c222 119020190इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी, पूर्व प्रदेश महासचिव धीरज बिष्ट, नगर महामंत्री कांग्रेस कमेटी कैलाश अधिकारी, बन्टू आर्या, जिलाध्यक्ष युवा सेवादल कमल जोशी, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ललित बोरा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शार्दुल नेगी, नगर अध्यक्ष आयुष आर्या व विधानसभा अध्यक्ष अमन महेंद्र, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

‘बिग 4 और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में उच्च वेतन वाली नौकरी कैसे प्राप्त करें’ विषय पर आयोजित हुई वेबीनार

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग में शुक्रवार को ‘बिग 4 और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में उच्च वेतन वाली नौकरी कैसे प्राप्त करें’ विषय पर ऑनलाइन माध्यम से वेबीनार आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को इन प्रतिष्ठित कंपनियों में करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल और रणनीतियों की जानकारी दी गई।

वेबीनार में मुख्य वक्ता ऑडिट प्रोफेशनल खुशी गैड़ा ने वित्त, लेखा, विपणन, प्रबंधन, ऑडिटिंग, मानव संसाधन प्रबंधन और आयकर जैसे क्षेत्रों में करियर के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को उच्च वेतन वाली नौकरियों के लिए आवश्यक योग्यताओं, साक्षात्कार तकनीकों और उद्योग की आवश्यकताओं पर मार्गदर्शन दिया। वेबिनार में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी बताया।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ममता जोशी रहीं। वेबिनार को सफल बनाने में संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. निधि वर्मा साह, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी पालीवाल, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा, सूबिया नाज, पंकज भट्ट, चंदन जलाल, हिमांशु बिष्ट, घनश्याम पालीवाल और बिशन कुमार का विशेष योगदान रहा।

अधिवक्ता संशोधन बिल के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने की हड़ताल, जलाई बिल की प्रतियां, राष्ट्रपति और कानून मंत्री को भेजा ज्ञापन (Nainital News Today 21 February 25 NavinSamachar)

नैनीताल। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल के विरुद्ध शुक्रवार को नैनीताल उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन और उत्तराखंड बार काउंसिल में पहुंचे विभिन्न जिला बार एसोसिएशनों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने नैनीताल उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता की अध्यक्षता में बैठक कर केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में किए जा रहे संशोधन विधेयक 2025 का विरोध किया। अधिवक्ताओं ने विधेयक को अधिवक्ता हितों के विरुद्ध बताते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की।

अधिवक्ताओं ने जताया रोष

अधिवक्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2025 की धारा 45बी के माध्यम से अधिवक्ताओं के कदाचार के लिए उत्तरदायित्व तय किए गए हैं। इस प्रावधान के तहत यदि किसी व्यक्ति को अधिवक्ता के कथित कदाचार से नुकसान होता है, तो वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार शिकायत दर्ज कर सकता है। अधिवक्ताओं का मानना है कि यह संशोधन उनके स्वतंत्र रूप से कार्य करने और प्रभावी रूप से अपनी बात रखने की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है।

विधेयक पर गंभीर आपत्तियां

संशोधन विधेयक की धारा 45बी को लेकर अधिवक्ताओं ने विशेष आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह प्रावधान संपूर्ण न्याय प्रणाली को प्रभावित करेगा और प्रभावी न्याय दिलाने की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करेगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि कदाचार, झूठी गवाही एवं अन्य अनैतिक गतिविधियों के लिए पहले से ही भारतीय दंड संहिता और अन्य आपराधिक अधिनियमों में प्रावधान हैं, फिर नए प्रावधान की कोई आवश्यकता नहीं है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि यह अधिनियम बार काउंसिल की स्वायत्तता को कमजोर करेगा और अधिवक्ताओं पर अनावश्यक दबाव बनाएगा।

आंदोलन की चेतावनी

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती है तो अधिवक्ता संघ राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि वे उच्चतम न्यायालय तक इस मुद्दे को ले जाएंगे और न्यायिक प्रणाली की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह विधेयक केवल कानूनी पेशे में कार्यरत लोगों के लिए नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी नुकसानदायक है, क्योंकि यह निष्पक्ष न्याय दिलाने की प्रक्रिया को बाधित करेगा।

बैठक में नैनीताल उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य एवं विभिन्न जिलों से आए वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार से मांग की कि इस विधेयक को अविलंब वापस लिया जाए, अन्यथा उन्हें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। (Nainital News Today 21 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 21 February 2025, NavinSamachar, Navin Samachar)

इधर जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया और बिल की प्रतियां जलाईं। साथ ही अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और कानून मंत्री को ज्ञापन भी भेजा। उधर उत्तराखंड उच्च न्यायालय बार में भी विभिन्न बार संघों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर इस मामले में अपना विरोध व्यक्त किया।

(Nainital News Today 21 February 25 NavinSamachar) अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपते जिला बार संघ के अधिवक्ता।जिला बार संघ नैनीताल के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने बताया कि प्रस्तावित संशोधन अधिवक्ता समुदाय के हितों के विरुद्ध हैं, इसलिए जब तक यह बिल वापस नहीं लिया जाता, विरोध जारी रहेगा। बार संघ के सचिव संजय सुयाल ने कहा कि यह बिल अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक अधिवक्ता संघ एक स्वतंत्र निकाय के रूप में कार्य करता रहा है, लेकिन केंद्र सरकार इस बिल के माध्यम से संघों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने की योजना बना रही है। इससे बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के कार्यों में भी हस्तक्षेप होगा।

अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष मोहन जोशी, संजय सुयाल, ज्योति प्रकाश बोरा, भगवत प्रसाद, बलवंत सिंह, अनिल बिष्ट और सुंदर आदि ने भी ने संबोधित किया। इस दौरान अधिवक्ता प्रीति साह, भरत भट्ट, अखिल साह, पंकज बिष्ट, अशोक मौलखी, भानु प्रताप मौनी, मनीष कांडपाल, यशपाल आर्या,

कमल चिलवाल, पंकज कुमार, शंकर चौहान, सुभाष जोशी, शिवांशु जोशी, निखिल बिष्ट, कैलाश बलुटिया, गिरीश चंद्र जोशी, तरुण चंद्रा, शारिक अली, नीरज गोस्वामी, चंद्रकांत बहुगुणा, निर्मल कुमार, प्रमोद तिवारी, मोहम्मद खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, राजेंद्र भैसोड़ा, उमेश कांडपाल, दीपक दानू, कैलाश रावत, दीपक पांडेय, गौरव भट्ट, सरिता बिष्ट, तारा आर्या, मुन्नी आर्या, आकांक्षा आर्या, सिम्मी कपूर, भारती आर्या, किरण आर्या और जया आर्या सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे। (Nainital News Today 21 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 21 February 2025, NavinSamachar, Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 21 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 21 February 2025, NavinSamachar, Navin Samachar, Uttarakhand board exams, welcome to the state in-charge of Youth, Congress, how to get a high paying job, protest against the Advocate Amendment Bill, Advocate Amendment Bill, Advocates Protest, Lawyers Amendment Bill, Nainital High Court Bar, Uttarakhand Bar Council, Advocates Rights, Legal Profession, Lawyers Strike, Advocates Amendment 2025, Bar Council of India, Judiciary Independence, Lawyers Protest India, Uttarakhand Lawyers, High Court Protest, Advocate Code of Conduct, Legal Community,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page