नवनियुक्त कार्यकारिणी ने ली शपथ, नैनीताल राजभवन में राज्यपाल, लीगल एड क्लीनिक, बाल विकास संरक्षण आयोग की अध्यक्ष व संसद का आगमन और परीक्षा परिणाम
जिला बार संघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ (Nainital Samachar 20 June 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जून, 2024 (Nainital Samachar 20 June 2024 Navin Samachar)। नैनीताल जिला बार संघ के गत दिवस हुए चुनाव में विजयी रहे नवनियुक्त पदाधिकारियो का गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
जिला बार के प्रताप भैया सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार व विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, उपाध्यक्ष अनिल हर्नवाल व उप सचिव मनीष कांडपाल सहित वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य प्रीति साह, मंजू कोटलिया, स्वाति बोरा व यशपाल आर्या को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी और शुभकामनाएं दीं। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौपी है।
इस अवसर पर सीनियर सिविल जज हर्ष यादव निवर्तमान अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, नीरज साह, शरत साह, दीपक रुवाली, भानु प्रताप मौनी, हरिशंकर कंसल, ज्योति प्रकाश, राजेंद्र पाठक, राजेश चंदोला, बीएस पाल, एमबी ढैला, अरुण बिष्ट, अशोक मौलेखी, पंकज कुमार, मान सिंह बिष्ट, प्रमोद बहुगुणा, बीके सांगुड़ी, सुशील कुमार शर्मा, संजय त्रिपाठी, गिरीश खोलिया, दया किशन पोखरिया व शिवांशु जोशी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नैनीताल राजभवन में उत्तराखंड के राज्यपाल से मिले (Nainital Samachar 20 June 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल नैनीताल पहुंचे हैं। बुधवार को उन्होंने नैनीताल राजभवन में उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
नैनीताल राजभवन में मनाया गया पश्चिम बंगाल का स्थापना दिवस (Nainital Samachar 20 June 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। नैनीताल राजभवन नैनीताल में गुरुवार को पश्चिम बंगाल राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ उत्तराखण्ड में निवास कर रहे पश्चिम बंगाल के लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के लोगों ने अपनी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी बंगाल के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि बंगाल की धरती स्वाधीनता के जन जागरण का केंद्र एवं रविन्द्र नाथ टैगोर, सुभाष चन्द्र बोस, स्वामी विवेकानंद जैसी महान विभूतियों की जन्मस्थली रही है, तथा विरासत, कला, नृत्य और संस्कृति बेहद समृद्ध है।
राज्यपाल ने कहा कि केंद्र द्वारा सभी राज्यों के स्थापना दिवस को हर राज्य में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करता है। इस तरह के आयोजन हमें एक-दूसरे राज्य की कला, संस्कृति को जानने का अवसर प्रदान करते हैं साथ ही अनेकता में एकता हमारी समृद्ध विरासत को दर्शाते है। देश के सभी राजभवनों में राज्यों के स्थापना दिवस मनाए जाने की यह नई परम्परा देश की एकता के लिए एक अनूठी पहल है। इस कार्यक्रम में प्रथम महिला गुरमीत कौर, पश्चिम बंगाल की निवासी शर्मिला मित्रा, पांचाली सेन,कृष्णा दत्ता, तुहिना मित्रा व कोहिना मित्रा आदि उपस्थित रहे।
बच्चों से संबंधित समस्याओं पर 1098 पर फोन करें, बच्चों के व्यवहार में बदलाव पर रहें सतर्क (Nainital Samachar 20 June 2024 Navin Samachar)
‘बाल तस्करी से आजादी 2.0 अभियान’ विषय पर आयोजित हुई बैठक
नैनीताल। उत्तराखंड बाल विकास संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में ‘बाल तस्करी से आजादी 2.0 अभियान’ विषय पर आयोजित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से बाल तस्करी, चाइल्ड हेल्प लाइन, प्रताड़ित-लावारिस, खोए हुए बच्चों, बाल संरक्षण व निराश्रित बच्चों की शिक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर डा. गीता खन्ना ने बताया कि बाल तस्करी, शिक्षा, किशोर न्याय के लिए पुलिस व श्रम विभागों के अलाव अन्य विभागों को भी सहयोग करना चाहिए। लोगों को ‘हर बच्चा-मेरा बच्चा’ के भाव के साथ अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। यह जिम्मेदारी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि पूरे समाज की है। बताया कि बच्चों के खोने, घर नहीं आने सहित अन्य परिस्थितियों में चाइल्ड हेल्प लाइन के नंबर 1098 में सपंर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि एनसीपीसीआर ने भारत के 100 एवं उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी व नैनीताल जिलों को बाल तस्करी की ज्यादा संभावना के दृष्टिगत एनसीपीसीआर द्वारा चिह्नित किया गया है। एनसीपीसीआर द्वारा 1 से 30 जून तक पूरे भारत वर्ष में बाल श्रम मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि बच्चों के व्यवहार में बदलाव दिखायी दे तो परिजन सतर्क रहें। बैठक में एडीएम पीआर चौहान, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा आर्या, डॉ. एसके सिंह, सीएमओ डा. श्वेता भंडारी, एसआई रजनी आर्या, एसआई नीतू सिंह व एसआई पूजा मेहरा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
भवाली में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन शुक्रवार को (Nainital Samachar 20 June 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। शुक्रवार 21 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सविल जज की ओर से यह जानकारी दी गयी है।
लगातार दूसरी बार राज्य में सबसे बड़ी जीत के बाद नैनीताल पहुंचने पर अजय भट्ट का हुआ भव्य स्वागत (Nainital Samachar 20 June 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। राज्य में दूसरी बार सर्वाधिक मतों से जीत के बाद नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोक सभा के सांसद अजय भट्ट पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिलों की रैली के साथ उनका नगर आगमन पर स्वागत किया गया। इसके बाद श्री भट्ट खुले वाहन में तल्लीताल से मॉल रोड होते हुए नैनीताल क्लब पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका पुनः ऑपचारिक स्वागत किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने उन्हें क्षेत्रीय समस्याएं भी गिनायीं। आगे श्री भट्ट शुक्रवार को नगर के डीएसए मैदान में विश्व योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और योग करेंगे। खासकर कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने श्री भट्ट को पुष्प गुच्छ भेंट कर व पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन में 10 वर्ष प्रोफेसर के रूप में सेवायें दे चुके प्राध्यापकों को यूजीसी के नियमानुसार 15वां वेतन स्तर देने, उच्च शिक्षा विभाग के संविदा अतिथि शिक्षकों को यूजीसी के नियमानुसार प्रतिमाह 57,700 रुपये प्रतिमाह वेतन देने तथा उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर विनिमितिकरण करने का शासनादेश जारी करने के साथ ही शहर के आंतरिक मार्गो के गड््ढे भरने तथा बिजली का बिल 30 दिन के बाद देने का आग्रह भी किया।
इसके अलावा कुटा ने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना से मुलाकात की तथा उन्हें भी पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार, डॉ.भुवन चन्द्र के साथ विधायक सरिता आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, नितिन कार्की, अरविंद पडियार, दया किशन पोखरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कुमाऊं विवि ने घोषित किये परीक्षा परिणाम (Nainital Samachar 20 June 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने गुरुवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों बीएड के पहले सेमेस्टर तथा बीकॉम के पहले, दूसरे व तीसरे सेमेस्टर की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों व मुख्य वार्षिक परीक्षा के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। (Nainital Samachar 20 June 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Samachar 20 June 2024 Navin Samachar, Nainital, 20 June 2024, Nainital News, District Bar Association Nainital Oath, Governor’s Program, Legal Aid Clinic, Chairperson of Child Development Protection Commission, MP Ajay Bhatt, Exam Results, Nainital Raj Bhavan, Ajay Bhatt)