कलसिया पुल पर मरम्मत कार्य के कारण वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू, 25 मार्च तक रहेगा प्रभावी

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मार्च 2025 (One-way TrafficSystem to Repair on Kalsia Bridge)। नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर काठगोदाम स्थित कलसिया पुल पर मरम्मत कार्य होने के कारण 25 मार्च तक पुल पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। इस अवधि में पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी-काठगोदाम की ओर आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास से कालाढूंगी होते हुए वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरना होगा, जबकि हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन निर्धारित मार्ग से ही संचालित होंगे। देखें संबंधित वीडिओ :
वैकल्पिक मार्ग का विवरण
-
हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन: अपने निर्धारित मार्ग से जाएंगे।
-
पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी/काठगोदाम आने वाले वाहन: रूसी बाईपास-कालाढूंगी होकर आएंगे।
-
वाहन संचालन: पुराने लोहे के पुल से किया जाएगा।
वैकल्पिक मार्ग से होगा संचालन
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मरम्मत कार्य के चलते पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी/काठगोदाम की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन रूसी बाईपास-कालाढूंगी होकर आएंगे। वहीं, हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहनों के लिए कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ये वाहन अपने निर्धारित रूट से ही आवाजाही कर सकेंगे।
सुरक्षा कारणों से हो रहा पुल का मरम्मत कार्य
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अनुसार काठगोदाम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलसिया नाले के ऊपर बना वैली ब्रिज लगातार वाहनों की आवाजाही के कारण जर्जर हो गया है। पुल की लोहे की प्लेटें हिलने लगी हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन प्लेटों को खोलकर दोबारा लगाया जा रहा है। मरम्मत कार्य 19 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक चलेगा।
वैली ब्रिज पर यातायात बंद, लोहे के पुराने पुल से होगा संचालन
मरम्मत कार्य के दौरान वाहनों का संचालन पुराने लोहे के पुल से किया जाएगा। हालांकि यह पुल संकरा और कमजोर है, जिससे यातायात दबाव बढ़ने की आशंका है। पुल की संकीर्णता के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है और जाम लगने की संभावना रहेगी। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
यातायात व्यवस्था पर प्रशासन की सतर्कता
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि पुल मरम्मत कार्य के दौरान प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि वाहनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके। यातायात पुलिस द्वारा प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है और मार्ग में यातायात संकेतक लगाए गए हैं।
पुल की स्थिति और मरम्मत की आवश्यकता
काठगोदाम चौकी के पास कलसिया नाले पर दो पुल बने हैं। इनमें से पुराना लोहे का पुल काफी जर्जर हो चुका है, जिसकी भार वहन क्षमता भी सीमित है। इस कारण पिछले वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने वैली ब्रिज का निर्माण किया था, ताकि वाहनों का सुचारू संचालन हो सके। लेकिन बढ़ते यातायात दबाव के कारण वैली ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
पर्यटन सीजन में ट्रैफिक दबाव बढ़ने की आशंका
मार्च के अंत से नैनीताल में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में पुल पर मरम्मत कार्य से यातायात बाधित होने की आशंका है। पर्यटकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान मरम्मत कार्य को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं।
आमजनमानस से अपील (One-way TrafficSystem to Repair on Kalsia Bridge)
नैनीताल पुलिस ने आमजनमानस से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। साथ ही पुल पर यातायात नियमों का पालन करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने यात्रियों से संयम बरतने और मरम्मत कार्य में सहयोग करने की अपील की है। (One-way TrafficSystem to Repair on Kalsia Bridge)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(One-way TrafficSystem to Repair on Kalsia Bridge, Nainital News, Traffic System, One Way Traffic From Rusi By Pass-Kaladhungi, One-way traffic system implemented due to repair work on Kalsia bridge, will remain effective till March 25, Kalsia Bridge, Road Repair, One-Way Traffic, Nainital Highway, Haldwani Traffic, Kathgodam, Traffic Management, Bridge Maintenance, Nainital News, Uttarakhand News, Vehicle Diversion, Alternative Route, Road Safety, Traffic Update, Road Construction, Transportation, Public Appeal,)