उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 29, 2025

दिवंगत आरक्षी देवेंद्र भंडारी के आश्रित को सौंपी गई 1 करोड़ रुपये की दुर्घटना बीमा राशि

Tourists Creating Problems

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 फरवरी 2025 (Police Accident Insurance of Rs 1 crore Provided) कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से दिवंगत आरक्षी देवेंद्र भंडारी के आश्रित को 1 करोड़ रुपये की दुर्घटना बीमा राशि सौंपी।

ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में हुआ था निधन

(Police Accident Insurance of Rs 1 crore Provided)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र भंडारी जनपद अल्मोड़ा के थाना भतरौजखान में नियुक्त थे। 8 मई 2024 को वह अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे, तभी एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। उपचार के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनके असमय निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर थी।

आश्रित परिवार को मिली सहायता

दिवंगत आरक्षी के परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से 1 करोड़ रुपये की दुर्घटना बीमा राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, पंजाब नेशनल बैंक सर्किल हल्द्वानी के डिप्टी सर्किल हेड संजीव पुरोहित, मुख्य प्रबंधक विपणन साहिल सेठ और विपणन प्रबंधक संजय खत्री उपस्थित रहे।

पुलिस विभाग में सुरक्षा योजनाओं का लाभ

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य की सुरक्षा और उनके परिवार की आर्थिक स्थिरता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न सुरक्षा योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में परिवार को वित्तीय सहायता मिल सके।

भावनात्मक क्षण, परिवार की आंखों में छलके आंसू

जब दिवंगत आरक्षी के परिवार को 1 करोड़ रुपये की दुर्घटना बीमा राशि का चेक सौंपा गया, तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। परिवार के सदस्यों ने इस कठिन समय में दी गई सहायता के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उन्हें आर्थिक रूप से संबल मिलेगा। उपस्थित लोगों ने दिवंगत आरक्षी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को ढांढस बंधाया।

बैंक अधिकारियों ने दिया आश्वासन (Police Accident Insurance of Rs 1 crore Provided)

पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने कहा कि बैंक पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे मामलों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। पुलिस विभाग और बैंक अधिकारियों ने दिवंगत आरक्षी की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। इस अवसर पर पुलिस एवं बैंक के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। (Police Accident Insurance of Rs 1 crore Provided)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Police Accident Insurance of Rs 1 crore Provided, Nainital News, Haldwani News, Police News, Police Welfare, Insurance, Police, Insurance, Accident Compensation, Devendra Bhandari, Almora, Haldwani, Uttarakhand Police, Financial Aid, PNB, Banking Support, IG Kumaon, Road Accident, Duty Death, Police Welfare, Financial Assistance, Police Compensation, Accident insurance amount of Rs 1 crore handed over, dependent of late constable Devendra Bhandari, late constable Devendra Bhandari, Almora News, Almora Police,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page