ऊधम सिंह नगर एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस ने तस्कर को 25 लाख रुपये हेरोइन के साथ पकड़ा

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 15 फरवरी 2025 (Police Caught Smuggler with Heroin Worth 25 lakh)। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद की एसटीएफ यानी विशेष कार्य बल व पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर हेरोइन की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलभट्टा के बरा क्षेत्र में अभियान चलाकर ग्राम सैजना थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर निवासी तसब्बर हुसैन को 200 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपीसिंह के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार तस्कर से जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
साथी तस्कर फरार, जांच जारी
गिरफ्तार तस्कर तसब्बर हुसैन से पूछताछ में पता चला कि वह और उसके साथी मोहम्मद हसन, निवासी ग्राम सैजना, बरेली से हेरोइन लाकर सितारगंज में बेचने जा रहे थे। अभियान के दौरान मोहम्मद हसन फरार होने में सफल रहा। पुलिस टीम को पूछताछ में अन्य कई नशा तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
वर्षों से तस्करी में सक्रिय
गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है। लेकिन इसके साथ ही वह व उसका फरार साथी मोहम्मद हसन कई वर्षों से आसपास के क्षेत्रों में हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहे थे।
तस्कर पर पहले से कई अभियोग दर्ज
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार तस्कर तसब्बर हुसैन के विरुद्ध पहले से ही थाना किच्छा में कई अभियोग दर्ज हैं। इन अभियोगों में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट व गोकशी से जुड़े मामले शामिल हैं। पुलिस अब उसके नेटवर्क को खंगाल रही है व अन्य संभावित आरोपितों की तलाश में जुटी है।
सघन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तारी
पुलिस व एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से हेरोइन की खेप ऊधमसिंह नगर लाई जा रही है। इस आधार पर पुलभट्टा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बरा चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया और तलाशी लेने पर उसके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
आगे की कार्रवाई जारी (Police Caught Smuggler with Heroin Worth 25 lakh)
गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, फरार आरोपित की तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने इस मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा सके। (Police Caught Smuggler with Heroin Worth 25 lakh)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Police Caught Smuggler with Heroin Worth 25 lakh, Udham Singh Nagar News, Kichha News, Smuggler Arrested, Heroin Captured, Udham Singh Nagar STF, Pulbhatta Police, Police caught a smuggler with heroin worth Rs 25 lakh, Smuggler, Smuggler Caught with Heroine, Drug Trafficking, STF, Uttarakhand Police, Heroin Seized, Udhamsingh Nagar, Rudrapur Crime, Smuggling, Police Operation, Drug Network, Smuggler Arrested, Illegal Trade, Law Enforcement, Crime News, Drug Peddler, Narcotics Control,)