January 7, 2026

फेसबुक दोस्ती से निवेश के झांसे तक, टिहरी के व्यवसायी से 99.21 लाख रुपये की साइबर ठगी

0
Phone karti ladki
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-युवती की मीठी बातों पर व्यवसायी ने 1 करोड़ रुपये गँवाए

-युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर 14 दिन तक की बात, हनी ट्रैप में फंसाकर व्यापारी से ठगे लगभग एक करोड़ (99.21 लाख) रुपये

नवीन समाचार, देहरादून, 2 जनवरी 2026 (Honey Trap of Rs 1 Crore)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद से सामने आए एक साइबर अपराध के मामले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सामाजिक माध्यमों पर बनने वाली त्वरित दोस्ती कितनी महंगी पड़ सकती है। टिहरी जनपद के एक कपड़ा व्यवसायी को फेसबुक पर युवती से हुई 14 दिनों की बातचीत के बाद मीठी-मीठी बातें कर निवेश का झांसा देकर लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि ठग ली गई। यह घटना न केवल आर्थिक नुकसान की कहानी है, बल्कि डिजिटल सुरक्षा और जागरूकता की गंभीर आवश्यकता को भी रेखांकित करती है।

सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर अपराध का नया उदाहरण

फेसबुक से व्हाट्सएप तक बना विश्वास का जाल

(Honey Trap of Rs 1 Crore)प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी निवासी व्यवसायी रोहित के पास 22 अक्टूबर को फेसबुक पर अनिका नाम की युवती की मित्रता का अनुरोध आया। व्यवसायी ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच मैसेंजर पर बातचीत शुरू हो गई। अगले ही दिन युवती ने मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप पर बातचीत करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद 23 अक्टूबर से छह नवंबर तक लगातार संवाद होता रहा, जिससे व्यवसायी के मन में भरोसा बन गया।

निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर शुरू हुई ठगी

छह नवंबर को युवती ने व्यवसायी को ऑनलाइन ट्रेडिंग का प्रस्ताव दिया और एक इंटरनेट लिंक भेजकर पंजीकरण कराया। उसी दिन एक खाता विवरण भेजा गया, जो हर्ष यादव के नाम पर बताया गया। शुरुआत में 50 हजार रुपये जमा करने पर कथित लाभ दिखाया गया, जिससे व्यवसायी का विश्वास और गहरा हो गया। इसके बाद विभिन्न खातों में धनराशि जमा कराई जाती रही।

30 दिसंबर तक जमा कराए गए 99.21 लाख रुपये

व्यवसायी के अनुसार छह नवंबर से 30 दिसंबर के बीच उनसे अलग-अलग किश्तों में कुल 99.21 लाख रुपये जमा कराए गए। जब उन्होंने धनराशि निकालने का प्रयास किया तो उनसे और पैसे जमा करने की बात कही गई। इसी दौरान युवती ने संपर्क तोड़ दिया और सामाजिक माध्यमों से भी हट गई। तब जाकर व्यवसायी को ठगी का आभास हुआ।

साइबर अपराध थाना में अभियोग दर्ज

ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित ने देहरादून स्थित साइबर अपराध थाना में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस के अनुसार यह मामला सुनियोजित साइबर ठगी और हनी ट्रैप से जुड़ा प्रतीत होता है, जिसमें भावनात्मक भरोसे का दुरुपयोग किया गया।

घटना से सबक लेने का संदेश

यह मामला दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्तियों से हुई बातचीत कैसे आर्थिक और मानसिक क्षति का कारण बन सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश से जुड़े किसी भी प्रस्ताव से पहले उसकी वैधता की जांच आवश्यक है। प्रशासन भी लगातार नागरिकों से अपील कर रहा है कि वे डिजिटल लेनदेन में सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत करें।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में निर्माण कार्यों की निविदा शर्तों में बड़ा बदलाव, 25 लाख तक के कार्यों में ई-टेंडरिंग अनिवार्य नहीं, जानें क्या होगा इसका प्रभाव ?

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Honey Trap of Rs 1 Crore) :

Honey Trap of Rs 1 Crore, Cyber Crime Case Uttarakhand, Facebook Friendship Scam India, Honey Trap Online Fraud, Dehradun Cyber Crime News, Online Trading Scam India, Social Media Fraud Awareness, Investment Scam Uttarakhand, Cyber Police Investigation India, Digital Fraud Case Dehradun, Online Scam Through WhatsApp, Cyber Safety For Business Owners, Financial Fraud On Social Media, Uttarakhand Cyber Crime Update, Online Trust And Fraud Risks, Cyber Crime Awareness India, #UttarakhandNews, #DehradunNews, #HindiNews, #CyberCrime, #OnlineFraud, #SocialMediaScam, #InvestmentFraud 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :