December 22, 2025

एक छोटा सा पेड़ जिसके नीचे से महात्मा गांधी से लेकर बाजपेयी तक अनेकों नेताओं ने की थीं जनसभाएं

0
Kashipur
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, काशीपुर, 7 अप्रैल 2024 (A Tree in Kashipur related to Many Big leaders)। नैनीताल लोक सभा के काशीपुर में नाम से भी एक छोटा सा पड़ा नीम का पेड़ देश के बड़े-बड़े नेताओं के राजनीतिक भाषणों का गवाह रहा है। पौराणिक एवं ऐतिहासिक शहर काशीपुर में स्थित इस पेड़ की छांव में देश की कई मशहूर हस्तियां जनता को संबोधित कर चुकी हैं।

शिलापट देता है गवाही (A Tree in Kashipur related to Many Big leaders)

(A Tree in Kashipur related to Many Big leaders)यह पेड़ काशीपुर के मोहल्ला लाहौरियान स्थित पुरानी सब्जी मंडी के एक छोर पर है। ‘छोटे नीम’ के पेड़ की पहचान वाले इस पेड़ के नीचे लगा शिलापट बताता है कि इस पेड़ के नीचे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, आचार्य विनोभा भावे, पंडित जवाहरलाल नेहरू, महामना मदन मोहन मालवीय, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन, पंडित गोविंद बल्लभ पंत व अटल विहारी बाजपेयी ने जनता को संबोधित किया है।

1983-84 तक होती थीं चुनावी सभाएं (A Tree in Kashipur related to Many Big leaders)

हालांकि शहर के बुजुर्गों के अनुसार इस पेड़ के नीचे से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभान गुप्ता व पंडित नारायण दत्त तिवारी व लंबे समय तक नैनीताल का संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री केसी पंत सहित कई अन्य नेता भी जनता को संबोधित करते थे। 1983-84 तक इसी नीम के पेड़ की छांव में चुनावी सभाएं होती थीं।

यहां भारतीय लोकदल पार्टी, जनसंघ, संजय विकास मंच आदि की बैठकें भी होती थीं। तब यहां एक बड़ा मैदान होता था, लेकिन अब लोगों ने यहां अतिक्रमण कर घर और दुकानें बना ली हैं। जिसके कारण 1984 के बाद से यहां कोई चुनावी जनसभा नहीं हुई है। अब सार्वजनिक चुनावी सभाएं शहर के अन्य मैदानों में होती हैं।

ऐतिहासिक स्थल के रूप में संरक्षित (A Tree in Kashipur related to Many Big leaders)

छोटे नीम के पेड़ के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए नगर पालिका ने इसे संरक्षित किया है। इसके चारों ओर एक ऊंचा चबूतरा बनाने के साथ-साथ पेड़ के नीचे उन महापुरुषों के नाम की एक शिला भी लगाई गई है। जिन्होंने कभी अपनी छाया में जनता को संबोधित किया था। शिलापट में क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम भी दर्ज हैं। (A Tree in Kashipur related to Many Big leaders)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A Tree in Kashipur related to Many Big leaders)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :