उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 30, 2025

बड़ी उपलब्धि : Modern Pentathlon में एक दिन में 5 स्वर्ण के साथ पदक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है उत्तराखंड

Uttarakhand 38th National Games

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 9 फरवरी 2025 (Uttarakhand Reached 6th Position in Medal Tally) उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। शनिवार को मॉडर्न पेंटाथलॉन में पांच स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीतकर उत्तराखंड ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा ताइक्वांडो में एक स्वर्ण और एक कांस्य, दौड़ में एक रजत और दो कांस्य पदक भी राज्य की झोली में आए। इस प्रदर्शन के साथ ही उत्तराखंड 14 स्वर्ण, 22 रजत व 26 कांस्य सहित कुल 62 पदकों के साथ पदक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। इससे पहले राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में शुक्रवार को उत्तराखंड 11वें स्थान पर था।

हल्द्वानी में पदकों का पंजा

(Uttarakhand Reached 6th Position in Medal Tally) 38th National Games: माडर्न पेंटाथलान में पहले दिन ही उत्तराखंड पर गोल्‍ड  की बरसात, झोली में गिरे पांच स्‍वर्ण पदक - Uttarakhand Dominates Modern  Pentathlon at 38th National ...मॉडर्न पेंटाथलॉन प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित की गई। महिला वर्ग के व्यक्तिगत लेजर रन इवेंट में गरुड़ निवासी एवं उत्तराखंड पुलिस की जवान ममता खाती ने स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश की नेहा यादव ने रजत और बैजनाथ निवासी मंजू गोस्वामी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग के टीम इवेंट में उत्तराखंड की ममता खाती, मंजू गोस्वामी और मोनिका की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। झारखंड की टीम ने रजत और गोवा की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।

पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत लेजर रन इवेंट में काशीपुर के कुंडेश्वरी निवासी सक्षम प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। गोवा के बाबू अर्जुन ने रजत और गंगोलीहाट के जरमाल निवासी उत्तराखंड पुलिस के जवान लाल सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। टीम इवेंट में उत्तराखंड के सक्षम प्रताप सिंह, लाल सिंह और नीरज नेगी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। गोवा की टीम को रजत और बिहार की टीम को कांस्य पदक मिला।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देवभूमि को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा, “आज हमारे खिलाड़ियों ने वह कर दिखाया जिसकी कल्पना करना भी कठिन था। दिनभर में एक या दो नहीं, बल्कि पूरे पांच स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया।”

विभिन्न खेलों में उत्तराखंड के पदकों की संख्या (Uttarakhand Reached 6th Position in Medal Tally)

स्वर्ण पदकों की सूची में मॉडर्न पेंटाथलॉन ने सर्वाधिक पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा बॉक्सिंग में भी उत्तराखंड के मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें राज्य को तीन स्वर्ण और दो रजत पदक मिले। वुशु, ताइक्वांडो, योगासन, केनोइंग एवं कयाकिंग और लॉन बॉल में उत्तराखंड को एक-एक स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में सर्विसेज 42 स्वर्ण सहित 71 पदकों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक 30 स्वर्ण सहित 58 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर तथा महाराष्ट्र 25 स्वर्ण सहित 113 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

इस उपलब्धि पर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेलों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और खिलाड़ियों की मेहनत का यह परिणाम है कि उत्तराखंड राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। सरकार आगे भी खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा और सहयोग प्रदान करेगी ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। (Uttarakhand Reached 6th Position in Medal Tally)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Uttarakhand Reached 6th Position in Medal Tally, Uttarakhand News, 38th National Games, National Games Uttarakhand, Uttarakhand in Medal Tally, Big achievement, National Games 2025, Uttarakhand Sports, Modern Pentathlon, Taekwondo, Athletics, Gold Medal, Silver Medal, Bronze Medal, Haldwani, Rekha Arya, Uttarakhand Police, Boxing, Wushu, Kayaking, Lawn Bowl, Indian Sports, Medal Tally, Sports Achievement, National Championship, Uttarakhand Players, Uttarakhand has reached the sixth position in the medal tally, 5 gold medals in one day in Modern Pentathlon,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page