December 25, 2025

उत्तराखंड में 31 आईएएस और 24 पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण, 4 जिलाधिकारी भी बदले गए, धीराज को बड़ी जिम्मेदारी 

IAS Transfers Navin Samachar
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 20 जून 2025 (57 Officers-with 4 DM Transferred in Uttarakhand)। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शासन ने एक बार फिर व्यापक प्रशासनिक बदलाव किया है। गुरुवार देर रात राज्य सरकार द्वारा 33 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों तथा 24 प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) सहित 57 अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए हैं।

इससे पूर्व 11 मई को भी सरकार ने 25 आईएएस व 12 पीसीएस अधिकारियों के कार्यस्थल बदले थे। नए बदलाव में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां बदली गई हैं, जिनमें पर्यटन, श्रम, शिक्षा, सहकारिता, सिंचाई, महिला कल्याण, समाज कल्याण जैसे प्रमुख विभाग एवं कई जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं।

पर्यटन, शिक्षा, सहकारिता व श्रम विभाग में हुए बड़े बदलाव

Imageशासनादेश के अनुसार सचिव सचिन कुर्वे से पर्यटन, धर्मस्व तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन का दायित्व हटाकर सचिव धीराज गर्ब्याल को सौंपा गया है। सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सहकारिता विभाग का कार्यभार दिया गया है। सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय से श्रम तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का दायित्व हटाया गया है।

Imageसचिव डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी को श्रम, समाज कल्याण तथा आयुक्त समाज कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सचिव युगल किशोर पंत को सिंचाई एवं लघु सिंचाई का दायित्व दिया गया है। सचिव डॉ. वी षणमुगम से निदेशक ऑडिट का दायित्व हटाया गया है, जबकि सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार से सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग वापस लिए गए हैं। सचिव डॉ. नीरज खैरवाल को भाषा विभाग का कार्यभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  देहरादून में यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की चार्जशीट, प्रोफेसर व नकलची सहित तीन आरोपित न्यायालय में तलब

नगर निगमों और शिक्षा विभाग में भी बदलाव

Imageआईएएस दीप्ति सिंह को महानिदेशक शिक्षा नियुक्त किया गया है जबकि अभिषेक रूहेला से यह जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें परियोजना निदेशक यूयूएसडीए बनाया गया है। दीप्ति सिंह से पहले महानिदेशक शिक्षा का कार्यभार अभिषेक रूहेला के पास था। नगर निगमों में नगर आयुक्तों के भी तबादले किए गए हैं। गोपाल राम बरनवाल को नगर आयुक्त ऋषिकेश, रविंद्र बिष्ट को नगर आयुक्त काशीपुर और प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त कोटद्वार नियुक्त किया गया है।

Image

4 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले

पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान को हटाकर हाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं के बाद चर्चित उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अर्थारिटी यानी उकाडा और निदेशक खेल व युवा कल्याण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। उनके स्थान पर स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे व रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को भी हटा दिया गया है, जबकि प्रशांत कुमार आर्या को उत्तरकाशी, प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग, मनीष कुमार को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है।

प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारियों को भी दी गई नई जिम्मेदारियां

24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले में भरत लाल फिरमाल को सचिवालय प्रशासन विभाग का दायित्व दिया गया है। रामजी शरण को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। शिव कुमार बरनवाल को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त त्रिलोक सिंह मर्तोलिया को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं, प्रकाश चंद्र दुम्का को श्रमायुक्त हल्द्वानी, रजा अब्बास को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून का अतिरिक्त कार्यभार, शैलेंद्र नेगी को अपर जिलाधिकारी नैनीताल, कौस्तुभ मिश्र को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ऊधमसिंह नगर तथा मुक्ता मिश्र को अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी नियुक्त किया गया है।

दयानंद सरस्वती व देवेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, लक्ष्मी राज चौहान को महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम, तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर, जितेंद्र वर्मा को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, प्रेमलाल को डिप्टी कलेक्टर देहरादून और नीलू चावला को डिप्टी कलेक्टर टिहरी का दायित्व सौंपा गया है। 

🧑‍💼 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण व नई जिम्मेदारियाँ

नामपूर्व पद/विभागनया पद/विभाग
सचिन कुर्वेसचिव पर्यटन व धर्मराजस्व व सीईओ पर्यटनपद हटाया गया; दायित्व हाथ से लिया गया
धीराज गर्ब्यालसचिव (अन्य)सचिव व सीईओ पर्यटन
बीवीआरसी पुरुषोत्तम(पूर्व पद)सचिव सहकारिता
डॉ पंकज कुमार पांडेयसचिव श्रम व अध्यक्ष भवन निर्माणकर्ता कल्याण बोर्डपद हटाया गया
चंद्रेश कुमार यादव आयुक्त खाद्य
डॉ वी षणमुगमसचिव (पूर्व)निदेशक ऑडिट – पद हटाया गया
डॉ आर राजेश कुमारसचिव सिंचाई व लघु सिंचाईपद मुक्त किया गया
  सचिव भाषा
डॉ श्रीधर बाबू अद्दांकी सचिव श्रम, समाज कल्याण व आयुक्त समाज कल्याण
युगल किशोर पंत सचिव सिंचाई व लघु सिंचाई
डॉ पराग मधुकर धकातेविशेष सचिव जलागमविशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण
सोनिका (आईएएस)अपर सचिव सहकारिता, नागरिक उड्डयन व सीईओ यूकाडापद मुक्त कर दिया गया
रंजना राजगुरू अपर सचिव बाल विकास, महिला कल्याण व निदेशक आइसीडीएस
आनंद स्वरूपअपर सचिव नियोजनपद मुक्त
रीना जोशी अपर सचिव राज्यपाल
हरीश चंद्र कांडपालनिदेशक सेवायोजनपद मुक्त; बाध्य प्रतीक्षा पर
मनुज गोयल अपर सचिव तकनीकी शिक्षा व मिशन निदेशक एनएचएम
संजय कुमार निदेशक सेवायोजन (अतिरिक्त प्रभार)
हिमांशु खुरानाअपर सचिव पीएमजीएसवाईपद मुक्त
अभिषेक रूहेलामहानिदेशक शिक्षापरियोजना निदेशक यूयूएसडीए
दीप्ति सिंह महानिदेशक शिक्षा
दिवेश शासनी मुख्य विकास अधिकारी ऊधमसिंह नगर
श्याम सिंहसचिवालय सेचाअपर सचिव सैनिक कल्याण

🏙️ प्रशासनिक व नगरपालिका आयुक्तों की तैनाती

  • प्यारे लाल शाह – नगर आयुक्त कोटद्वार

  • रजा अब्बास – अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून

  • गोपाल राम बिरनवाल – नगर आयुक्त ऋषिकेश

  • रविंद्र सिंह बिष्ट – नगर आयुक्त काशीपुर

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म के आरोपित की जमानत याचिका खारिज

👥 कुछ प्रमुख पीसीएस अधिकारियों के नवीन जिम्मेदारियाँ (57 Officers-with 4 DM Transferred in Uttarakhand)

  • भरत लाल फिरमाल – अपर सचिव सचिवालय प्रशासन

  • विप्रा त्रिवेदी – पद मुक्त; बाध्य प्रतीक्षा पर

  • शिव कुमार बरनवाल – सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

  • रामजी शरण – मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा

  • अशोक कुमार जोशी – निदेशक दुग्ध विकास

  • त्रिलोक सिंह मर्तोलिया – संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं

  • प्रकाश चंद्र दुम्का – श्रमायुक्त हल्द्वानी

  • फिंचाराम – अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार

  • शैलेंद्र सिंह नेगी – अपर जिलाधिकारी नैनीताल

  • कौस्तुभ मिश्र – अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ऊधमसिंह नगर

  • मुक्ता मिश्र – अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी

  • दयानंद सरस्वती – डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार

  • तुषार सैनी – डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर

  • जितेंद्र वर्मा – डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़

  • प्रेमलाल – डिप्टी कलेक्टर देहरादून

  • नीलू चावला – डिप्टी कलेक्टर टिहरी

इस व्यापक फेरबदल को आगामी विकास कार्यों में गति देने और शासन की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम माना जा रहा है। (57 Officers-with 4 DM Transferred in Uttarakhand)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(57 Officers-with 4 DM Transferred in Uttarakhand, Uttarakhand News, IAS-PCS Transfers, Administrative Transfers, Transfers, 33 IAS and 24 PCS officers transferred in Uttarakhand, 4 District Magistrates also changed, Dhiraj Garbyal given Tourism Department, Uttarakhand IAS Transfer, Uttarakhand PCS Transfer, Administrative Reshuffle Uttarakhand, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand Bureaucracy News, Government Transfer List 2025, IAS Officers Posting Uttarakhand, PCS Officers Transfer, Secretariat Dehradun, Uttarakhand Governance, Uttarakhand Administration, Dhiraj Garbyal IAS, Sachin Kurve Transfer,

Education Department Uttarakhand, Nagar Nigam Commissioner Change, Rishikesh News, Kotdwar News, Kashipur News, Uttarakhand Civil Services, Uttarakhand Government Orders, Uttarakhand IAS Transfer 2025, PCS Transfer Uttarakhand, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand Bureaucracy Reshuffle, Dhiraj Garbyal IAS, Sachin Kurve Transfer, Tourism Secretary Uttarakhand, PCS Appointments, Nagar Nigam Commissioners, Uttarakhand Civil Services, Government Order Uttarakhand, Administrative Changes Dehradun, Uttarakhand Governance, Secretarial Transfers, Education Department Uttarakhand, Irrigation Department Transfer, Social Welfare Secretary, Technical Education Uttarakhand, NHM Mission Director, ICDS Secretary,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :