हल्द्वानी में जर्जर सड़क ने ली 13 वर्षीय बालक की जान, गड्ढे से बचते समय गिरा, डंपर की चपेट में आया

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 जनवरी 2026 (13-year Boy died in Accident)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर से एक बेहद दु:खद और चिंताजनक समाचार सामने आया है। सोमवार देर सायं मुखानी थाना क्षेत्र में सड़क की जर्जर स्थिति और गहरे गड्ढों के कारण हुई एक दुर्घटना में 13 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गयी। यह दुर्घटना केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति नहीं है, बल्कि शहर की सड़कों की बदहाली और व्यवस्था की लापरवाही पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है। एक बार फिर यह सवाल सामने आया है कि क्या सड़क सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारों की जवाबदेही तय होगी।
दुर्घटना का पूरा घटनाक्रम-मुखानी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राइड हॉस्पिटल के समीप सृष्टि कंपाउंड के सामने हुई। मृतक बालक अर्जुन आयु लगभग 13 वर्ष, एक मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर बने गहरे गड्ढे से बचने के प्रयास में मोटरसाइकिल अचानक असंतुलित हो गयी। इसी दौरान पीछे बैठा बालक सड़क पर गिर पड़ा।
डंपर की चपेट में आने से मौके पर मृत्यु
इसी समय पनचक्की चौराहे की दिशा से आ रहा एक डंपर बालक को कुचलते हुए निकल गया। इस दर्दनाक दृश्य ने वहां मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि बालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। राह चलते लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस कार्रवाई और जांच-डंपर अभिरक्षा में, जांच जारी
सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया शुरू की। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में शामिल डंपर को अभिरक्षा में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दुर्घटना के समय वाहन की गति क्या थी और सड़क की स्थिति को लेकर संबंधित विभागों की भूमिका क्या रही।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़-परिवार में मातम, लोगों में आक्रोश
बालक की असामयिक मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अर्जुन परिवार का इकलौता चिराग बताया जा रहा है। मोहल्ले और आसपास के लोगों में भी इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की सड़कों पर लंबे समय से गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनकी शिकायतें कई बार की गयीं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ।
जर्जर सड़कें और व्यवस्था पर सवाल-कब सुधरेगी सड़क सुरक्षा
हल्द्वानी नगर में रोजाना हजारों लोग इन सड़कों से गुजरते हैं। गड्ढों से भरी ये सड़कें राहगीरों, वाहन चालकों और खासकर बच्चों के लिए लगातार खतरा बनी हुई हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन जानलेवा गड्ढों ने आज एक मासूम की जान ले ली है। क्या अब संबंधित विभागों की नींद खुलेगी और सड़क मरम्मत तथा सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे। यह प्रश्न आज हर नागरिक के मन में है।
यह दुर्घटना केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि व्यवस्था की अनदेखी का परिणाम है। यदि समय रहते सड़कों की मरम्मत और यातायात सुरक्षा के उपाय किये गये होते, तो शायद आज एक बालक की जान बचायी जा सकती थी।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (13-year Boy died in Accident):
13-year Boy died in Accident, Haldwani Road Accident News, Nainital District Accident Today, Child Death In Haldwani Accident, Poor Road Condition Uttarakhand, Mukani Police Station Accident, Dump Truck Accident Haldwani, Road Safety Issues In Haldwani, Uttarakhand Accident News Hindi, Dangerous Potholes Haldwani, Local News Nainital District, #HaldwaniNews #NainitalNews #RoadAccidentIndia #ChildDeathAccident #UttarakhandNews #HindiNews #RoadSafety
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।











3 जून 2009 से संचालित उत्तराखंड का सबसे पुराना डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ अपने आरंभ से ही उत्तराखंड और देश-दुनिया की सटीक, निष्पक्ष और जनहित से जुड़ी खबरें आप तक पहुँचाने का प्रयास करता आ रहा है। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। हमारा उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक आवाज को मजबूती से सामने लाना, स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता देना और हिंदी पत्रकारिता को जीवित रखना है। हमारे प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं।