December 23, 2025

देर रात हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, आधी रात तक निकाले जा सके शव

(Khairna-Painful Road Accident-7 Year Child Died) (Young man died in Road Accident near KainchiDham
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 8 मार्च 2025  (3 died in a tragic road accident late at night) । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना कुंडा-दानकोट के पास हुई, जब एक स्कूटी अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

Screenshot 2025 03 08 09 22 00 30 7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा प्रबंधन बल, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और खोज एवं बचाव अभियान चलाया। जवानों ने खाई में उतरकर तीनों युवकों के शवों को बाहर निकाला और स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक पहुंचाया। आधी रात के बाद शवों को चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनकी पहचान की गई।

मृतकों की पहचान (3 died in a tragic road accident late at night)

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, मृतकों में 27 वर्षीय अंकित पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, 23 वर्षीय टीटू पुत्र राकेश लाल, निवासी कुंडा-दानकोट, और 27 वर्षीय संदीप, निवासी बरसील शामिल हैं। तीनों युवकों की मौत गहरी खाई में गिरने के कारण आई गंभीर चोटों से हुई।

यह भी पढ़ें :  व्हाट्सएप पर आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाओं के संदेशों से सावधान ! हो सकती है साइबर ठगी, फर्जी संदेश खोलते ही खाली हो सकता है बैंक खाता...

इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा प्रबंधन को बेहतर बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस इलाके में सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन सुरक्षा उपायों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में स्कूटी के अनियंत्रित होने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। (3 died in a tragic road accident late at night)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(3 died in a tragic road accident late at night, Road Accident, Accidental Death, Maut, Scooty khai men Giri, 3 Yuvkon ki Maut, Three youths died in a tragic road accident late at night, the bodies could be retrieved only by midnight,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :