December 25, 2025

नैनीताल-दुःखद ब्रेकिंग: बड़ी दुर्घटना, कार खाई में गिरी, 10 लोग थे सवार-6 की मौत

0
(Car Accident in Wedding-1 Woman Died-5 Injured)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जून, 2024 (Big accident in Nainital-5 Died in car Accident)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में बुधवावर को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में कार सवार 10 में से 6 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया है, और घायलों को चिकित्सालय भिजवाया है।

(Big accident in Nainital-5 Died in car Accident)

उ(Big accident in Nainital-5 Died in car Accident)त्तराखंड के भीमताल में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौतप्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे को नैनीताल जनपद के ओखलकांडा स्थित पतलोट से 1 किमी पहले एक MAX सवारी गाड़ी-टैक्सी संख्या यूके04टीए-4243 खन्स्यू से पतलोट जाते हुए अचानक अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर नीचे खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय गाड़ी में 10 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पांच घायलों को बाहर निकालकर चिकित्सालय भिजवाया। वाहन से पांच शवों को भी बाहर निकाला गया है। (Big accident in Nainital-5 Died in car Accident)

यह भी पढ़ें :  प्रेमिका के साथ स्कूटी पर बैठे हल्द्वानी के व्यवसायी नाजिम की गोली मारकर की गयी थी हत्या, 5 वर्ष बाद न्यायालय ने प्रेमिका व उसके दोस्त को सुनाई उम्रकैद की सजा, आदेश में कुरान एवं मनु स्मृति का भी जिक्र

स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पांच घायलों को बाहर निकालकर चिकित्सालय भिजवाया। वाहन से पांच शवों को भी बाहर निकाला गया। बताया गया है कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर और एक की घटनास्थल से चिकित्सालय ले जाते हुऐ घटनास्थल से करीब 4-5 किमी आगे ही मौत हो गई है।

मृतकों की शिनाख्त 30 वर्षीय वाहन चालक भुवन चंद्र भट्ट पुत्र डूंगर भट्ट निवासी ग्राम पुटपुडी, 38 वर्षीय उमेश परगाई पुत्र हरीश परगाई निवासी भद्रकोट, 19 वर्षीय ममता पुत्री भोला दत्त निवासी पुटपुड़ी, 19 वर्षीय दीपा भट्ट, 19 वर्षीय 36 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी महेश चंद्र निवासी भद्रकोट एवं महेश चंद्र परगाई पुत्र रमेश चंद्र परगाई के रूप में बतायी जा रही है। आरटीओ नंद किशोर की ओर से बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के सभी प्रपत्र वैध थे। कल वाहन की तकनीकी जांच की जायेगी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Big accident in Nainital-5 Died in car Accident)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :