दुःखद दुर्घटना: ट्रक से टकराई बाइक, दोनों सवारों की मौत

ललित मोहन बधानी @ नवीन समाचार, कालाढुंगी, 10 मई 2022। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर व जसपुर निवासी 28-32 वर्षीय दो युवकों की बाइक दुर्घटना में दुःखद मौत हो गइ्र है। बताया गया है कि वह बाइक पर सवार होकर रामनगर से होते हुए किसी काम से कोटाबाग आ रहे थे। इसी बीच बैलपडाब-कोटाबाग चौराहे के समीप उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। यह भी पढ़ें : नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा गंभीर
बैलपड़ाव चौकी पुलिस ने दोनों की हालत गम्भीर देख दोनों को हायर सेंटर रामनगर भेज दिया, लेकिन वहां उपचार के दौरान दोनों बाइक सवारों की दुःखद मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतकों के रिश्तेदार जहीर ने बताया कि उनके रिश्तेदार असद निवासी जसपुर एवं काशीपुर निवासी शाहिद रजा आज सुबह बाइक से कोटाबाग के लिए निकले थे। इसी बीच उनकी बाइक पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने बैलपडाब क्षेत्र में टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई है। यह भी पढ़ें : हद हो गई, दो नाबालिग लड़कियों ने अपनी नाबालिग सहेली को होटल में बेच दिया, वहां हो गया उसके साथ बलात्कार..
घटना की जानकारी मिलने पर चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है, तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(Tragic accident: bike collided with truck, both riders died, duhkhad durghatana: trak se takaraee baik, donon savaaron kee maut)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।