मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अल्मोड़ा जनपद में दुर्घटनाग्रस्त, नैनीताल निवासी महिला की मृत्यु, 3 अन्य गंभीर

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 15 अप्रैल 2024 (Car accident Almora-Nainital devotee Woman Died)। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में सोमवार को सेराघाट के पास एक कार सोमवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घअना में नैनीताल निवासी एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में भर्ती कराया गया है।
सभी नैनीताल जिले के एक ही परिवार से संबंधित (Car accident Almora-Nainital devotee Woman Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में नैनीताल जिले के एक ही परिवार से संबंधित श्रद्धालु-55 वर्षीय प्रमोद पंत पुत्र दंगा दत्त पंत, उनकी पत्नी दीपा पंत (52) निवासी जवाहर नगर पंतनगर, सुषमा देवी (50) पत्नी गजेंद्र पंत निवासी डांट भीमताल और रेखा उप्रेती (65) पत्नी सुबोध उप्रेती निवासी तल्लीताल नैनीताल आल्टो कार संख्या यूके04जी-0641 से पिथौरागढ़ जनपद में बेरीनाग से आगे पांखू के पास स्थित न्याय की देवी कोटगाड़ी देवी के मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।
शाम करीब चार बजे के आसपास सेराघाट से धौलछीना के बीच कसाण बैंड और रेख की धार के बीच सुनखाली गधेरे के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के बाद वहां से बाइक से गुजर रहे पशुपालन विभाग के एक कर्मचारी ने झाड़ियों से किसी के चीखने की आवाज सुनी। कर्मचारी ने उतरकर देखा तो खाई की ओर झाड़ी में एक महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई थी।
उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खोज एवं बचाव अभियान चलाकर खाई से तीन अन्य लोगों को बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय वाहनों और एंबुलेंस के जरिए सीएचसी धौलछीना ले जाया गया। (Car accident Almora-Nainital devotee Woman Died)
चिकित्सालय में चिकित्सकों ने तल्लीताल नैनीताल निवासी रेखा उप्रेती को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीन घायलों का वहीं उपचार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायलों और मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। (Car accident Almora-Nainital devotee Woman Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Car accident Almora-Nainital devotee Woman Died)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।