मुआवजा मांगने के लिए जा रहे तीन भाइयों की कार खाई में गिरी, दो भाइयों की मृत्यु, तीसरा भी गंभीर…

नवीन समाचार, टिहरी, 17 मई 2025 (Car Fell into Ditch-2 Brothers Died-3rd Serious)। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद के घनसाली क्षेत्र में पुरवाल-अंथवाल गांव मोटर मार्ग पर शनिवार को एक स्विफ्ट कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई। जबकि तीसरा चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंथवाल गांव निवासी रमेश प्रसाद अंथवाल (55) और चिंतामणि अंथवाल (68) पुत्र इंद्रदत्त अंथवाल, अपने चचेरे भाई प्रदीप अंथवाल के साथ ग्रामीण सड़क विकास विभाग (आरईएस) द्वारा एक वर्ष पूर्व काटी गई सड़क से खेतों को हुए नुकसान का मुआवजा मांगने के लिए विभागीय अधिकारियों को मौके पर दिखाने जा रहे थे। रमेश प्रसाद बाजियाल गांव के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक थे, जबकि चिंतामणि अंथवाल फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत्त थे।
खेतों के नुकसान का मुआवजा मांगने की तैयारी
ग्राम प्रशासक रेखा देवी और ग्रामीण प्रेमदत्त अंथवाल ने बताया कि विभाग ने सड़क निर्माण के दौरान कई खेतों को नुकसान पहुंचाया, लेकिन मुआवजा देने में लगातार टालमटोल कर रहा है। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए भाइयों ने अधिकारियों को बुलाया था।
दुर्घटना और बचाव प्रयास
इस दौरान पुरवाल-अंथवाल मार्ग पर कार अचानक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने तत्काल खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को खाई से निकाला। 108 एम्बुलेंस से तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी ले जाया गया। चिकित्सकों ने रमेश प्रसाद और चिंतामणि अंथवाल को मृत घोषित कर दिया। प्रदीप अंथवाल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उच्च चिकित्सा केंद्र देहरादून संदर्भित किया गया।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
ग्राम प्रशासक रेखा देवी और ग्रामीण प्रेमदत्त अंथवाल ने बताया कि आरइएस विभाग द्वारा की गई लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। विभाग ने सड़क कटिंग तो कर दी, किंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी जिन ग्रामीणों के खेतों को नुकसान पहुंचा, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। विभाग केवल टालमटोल कर रहा है।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपे जायेंगे शव
घनसाली थानाध्यक्ष उप निरीक्षक संजीव थपलियाल ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम पिलखी स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
विभागीय लापरवाही पर सवाल (Car Fell into Ditch-2 Brothers Died-3rd Serious)
इस दुर्घटना ने सड़क निर्माण और मुआवजा वितरण में विभागीय लापरवाही को भी उजागर किया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मृत्यु) के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की है, जिसमें सड़क की स्थिति और वाहन की तकनीकी खराबी की पड़ताल की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Accidental Death, Maut, Road Accident Uttarakhand, Car Fell Into Gorge, Two Brothers Dead, Teacher Died In Accident, Retired Pharmacist Death, Ghansali Tehri News, Compensation Issue Uttarakhand, Road Cutting Accident, Anniyantrit Car Accident, Uttarakhand News, Hindi News Tehri, Purwal Anthwal Village Accident, RES Department Negligence, Ramesh Prasad Anthwal, Chintamani Anthwal, Pradeep Anthwal Injured, Teacher Killed In Accident,
Tehri Road Mishap, The car of three brothers going to ask for compensation fell into a ditch, two brothers died, the third is also serious, Tehri Garhwal Road Accident, Car Crash Purwal Anthwal, Ramesh Prasad Anthwal, Chintamani Anthwal, Compensation Delay, RES Department Negligence, Deep Ravine Accident, Teacher Death, Retired Pharmacist, Ghansali Police, Pilkhi Health Center, Higher Center Referral, Postmortem Report, Road Safety Issues, Farmer Compensation, Departmental Accountability, Uttarakhand Tragic Accident, Rural Road Development, Community Outrage, Administrative Reforms,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.