जन्मदिन की पार्टी मनाते हुए एक स्कूटी पर शराब लेने निकले थे तीन युवक, लौटकर जीवित न लौट पाए… दुर्घटना में मौत…

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 16 जून 2025 (Dehradun-While Celebrating Birthday-3 Youth Died)उत्तराखंड के देहरादून जनपद स्थित औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में बीती रात्रि एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दु:खद मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब तीनों युवक एक ही स्कूटी पर सवार होकर शराब के ठेके की ओर जा रहे थे। स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने इतनी तेज़ टक्कर मारी कि एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य ने चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

अज्ञात वाहन बना तीन युवकों की मृत्यु का कारण

(Dehradun-While Celebrating Birthday-3 Youth Died) (22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 15 जून की रात लगभग 11:10 बजे हुई। सेलाकुई थाना पुलिस को नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि लेबर चौक के निकट एक सड़क दुर्घटना हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि स्कूटी संख्या UK07BH-8142 को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। स्कूटी चला रहे सूरज की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पीछे बैठे मुकेश और अनिल को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जन्मदिन की पार्टी में शराब समाप्त हो जाने पर तीनों दोबारा शराब लेने जा रहे थे (Dehradun-While Celebrating Birthday-3 Youth Died)

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों युवक ग्लोबल कंपनी, सेलाकुई में कार्यरत थे और जमनपुर क्षेत्र में सुरजीत सिंह नामक युवक के साथ किराए के घर में रह रहे थे। दुर्घटना से पहले वे अपने कमरे में सुरजीत के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी में शराब समाप्त हो जाने पर तीनों युवक दोबारा शराब लेने जा रहे थे, तभी यह भीषण दुर्घटना हो गई। इस आधार पर पुलिस मान रही है कि मृतक शराब पिए भी हो सकते हैं। 

पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही अज्ञात वाहन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस घटना के आसपास लगे निगरानी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके। 

इस त्रासदी से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। तीनों युवकों की असमय मृत्यु से न केवल उनके परिजन बल्कि उनके सहकर्मी, मित्र व स्थानीय निवासी गहरे दु:ख की स्थिति में हैं।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में अब आम लोगों में सरकार को विकास योजनाओं के लिए अपनी जमीनें देने के लिए लग सकती है होड़, मिलेगा 4 गुना मुआवजा

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि लेबर चौक जैसे व्यस्त और संवेदनशील क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त को बढ़ाया जाए तथा तेज गति से चलने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुःखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। (Dehradun-While Celebrating Birthday-3 Youth Died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Dehradun-While Celebrating Birthday-3 Youth Died, Dehradun News, Accident, 3 Friends Died in Accident, Accident, Accidental Death, Selakui Road Accident, Dehradun Tragic Death, Three Youths Killed, Scooter Collision, Unidentified Vehicle Hit, Dehradun Police, Selakui Global Company Workers, Premnagar CHC, Road Safety Uttarakhand, Alcohol Related Accident, Late Night Tragedy, Traffic Accident Dehradun, Jamnpur Youth Death, Deadly Road Mishap, Police Investigation Selakui, Hit And Run Uttarakhand, Scooter Crash News, Dehradun Tragedy News, Road Accident Victims, Uttarakhand Night Patrolling, While celebrating a birthday party, three youths went out on a scooter to buy alcohol, could not return alive, Died in an accident,)

यह भी पढ़ें :  गदरपुर में भूमि विवाद: किसान माँ-बेटे ने विधायक पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए दी आत्मदाह की चेतावनी, विधायक ने कहा-“सीबीआई जांच करा लो”