December 23, 2025

प्रसिद्ध फॉरेंसिक विशेषज्ञ दयाल शरण शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र की दुर्घटना के एक सप्ताह बाद मौत…

0
(Car Accident in Wedding-1 Woman Died-5 Injured)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 25 अप्रैल 2024 (Famous forensic expert Dayal Sharan son dies)। उत्तराखंड के प्रसिद्ध फॉरेंसिक विशेषज्ञ दयाल शरण शर्मा के घायल बेटे की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वह एक सप्ताह पहले हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के पास एक दुर्घटना में घायल हो गये थे।

(Famous forensic expert Dayal Sharan son dies) हल्द्वानी: सड़क हादसे में फॉरेंसिक एक्सपर्ट के बेटे की मौत - Amrit Vicharप्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर स्थित फॉरेंसिक साइंस विभाग के संयुक्त निदेशक दयाल शरण शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र धीरज शरण शर्मा का 16 अप्रैल को दुर्घटना के शिकार हो गये थे। जिसके बाद घायल धीरज का एम्स में उपचार चल रहा था।

एलएलएम कर रहे थे धीरज (Famous forensic expert Dayal Sharan son dies)

स्वर्गीय धीरज एलएलएम कर रहे थे। इधर कुछ दिन पहले वह हल्द्वानी स्थित अपने घर आये थे। धीरज 16 अप्रैल को अपनी बाइक से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के पास से होते हुए घर की ओर जा रहे थे, तभी आगे चल रहे ई-रिक्शा ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे धीरज की बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई और वह घायल हो गये।

दुुर्घटना के बाद धीरज को पहले डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार दिया गया। जिसके बाद धीरज को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां पर आज उपचार के दौरान धीरज की मौत हो गई है। (Famous forensic expert Dayal Sharan son dies)

उल्लेखनीय है कि दयाल शरण शर्मा के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा ओएनजीसी यानी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन में बतौर इंजीनियर कार्यरत है, जबकि बेटी न्यायाधीश है। (Famous forensic expert Dayal Sharan son dies)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Famous forensic expert Dayal Sharan son dies)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :