बारात की तैयारियों में लगे दूल्हे के भाई की खस्ताहाल सड़क की वजह से हुई दुर्घटना में मौत

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 17 मई 2024 (Grooms brother died in an accident in Berinag)। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग के कोटमन्या-खोलागांव-तोराथल मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर जान चली गई। जबकि, एक महिला सहित दो घायल हो गए। मृतक युवक के भाई की आज बारात जानी थी, लेकिन उससे पहले यह दुर्घटना हो गयी। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 मई की देर शाम शादी से संबंधित कार्यो में लगे दूल्हे के भाई व परिवार के लोग कार संख्या यूके05ई-5258 कोटमन्या से खोलागांव जा रहे थे। तभी खोलागांव के पास खस्ताहाल सड़क की वजह से अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार चालक 32 वर्षीय सूरज साहनी पुत्र रमेश राम निवासी खोलागांव की मौके पर मौत हो गई। जबकि, कार सवार 32 वर्षीय अनिल साहनी और 15 वर्षीय अंजली निवासी खोलागांव घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बेरीनाग से प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बचाकर सीएचसी बेरीनाग लाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है, फिर भी उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सूरज साहनी कोटमन्या कस्बे में मेडिकल की दुकान चलाता था। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। सूरज की मौत के बाद परिवार में शोक छा गया है। ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने बताया कि पिछले 5 सालों से लगातार खस्ताहाल लोहाथल-खोलागांव-तोराथल मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुन ही नहीं रहा है। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई वाहन दुर्घटनाग्रसत हो चुके हैं। (Grooms brother died in an accident in Berinag)
मृतक के भाई की आज जानी थी बारात (Grooms brother died in an accident in Berinag)
कार दुर्घटना में मृतक सूरज साहनी के भाई की बारात आज शनिवार यानी 17 मई को जानी थी, जिसकी घर में तैयारी चल रही थी। मेहमानों का आना भी शुरू हो गया, लेकिन अचानक इस घटना से पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई है। जहां बारात की शहनाई की तैयारी हो रही थी, वहां पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। (Grooms brother died in an accident in Berinag)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Grooms brother died in an accident in Berinag)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।