हल्द्वानी: कार ने स्कूटी को ठोका, स्कूटी सवार दो बच्चों के पिता सहित दोनों सवारों की गयी जान

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 मई 2024 (Haldwani-Car hit Scooter-both riders Died)। लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहां एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
मोतीनगर चौराहे के पास हुई दुर्घटना (Haldwani-Car hit Scooter-both riders Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती सोमवार देर रात मोतीनगर चौराहे के पास हाईवे पर लालकुआं से आ रही कार और हल्द्वानी की ओर से जा रही स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी में सवार दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और निजी कार चालक की मदद से घायलों को तत्काल डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान अल्मोड़ा निवासी 30 वर्षीय दीवान बिष्ट और 21 वर्षीय अभय बिष्ट के रूप में हुई है। दोनों मोटाहल्दू के एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। दीवान दो बच्चों का पिता था। फिलहाल, मंगलवार को पुलिस दोनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। दुर्घटना की सूचना के बाद परिजन भी अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंच गए हैं। पुलिस ने कार चालक गौजाजाली निवासी रूपचंद श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Haldwani-Car hit Scooter-both riders Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Car hit Scooter-both riders Died)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।