December 23, 2025

हल्द्वानी: कार ने स्कूटी को ठोका, स्कूटी सवार दो बच्चों के पिता सहित दोनों सवारों की गयी जान

0
(Car Accident in Wedding-1 Woman Died-5 Injured)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 मई 2024 (Haldwani-Car hit Scooter-both riders Died)। लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहां एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

Car Accident (Haldwani-Car hit Scooter-both riders Died)मोतीनगर चौराहे के पास हुई दुर्घटना (Haldwani-Car hit Scooter-both riders Died)

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती सोमवार देर रात मोतीनगर चौराहे के पास हाईवे पर लालकुआं से आ रही कार और हल्द्वानी की ओर से जा रही स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी में सवार दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और निजी कार चालक की मदद से घायलों को तत्काल डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान अल्मोड़ा निवासी 30 वर्षीय दीवान बिष्ट और 21 वर्षीय अभय बिष्ट के रूप में हुई है। दोनों मोटाहल्दू के एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। दीवान दो बच्चों का पिता था। फिलहाल, मंगलवार को पुलिस दोनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। दुर्घटना की सूचना के बाद परिजन भी अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंच गए हैं। पुलिस ने कार चालक गौजाजाली निवासी रूपचंद श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Haldwani-Car hit Scooter-both riders Died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Car hit Scooter-both riders Died)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :