December 23, 2025

नैनीताल : खाई में गिरी अलीगढ़ के सैलानियों की कार, झाड़ियों व पेड़ों के कारण बची जान, मोबाइल फोन दुर्घटना का कारण !

Durghatna Accident
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2025 (Nainital-Car of Aligarh Tourists fell into Ditch) रविवार को नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमपड़ाव-दोगांव के बीच यानी नैनीताल से लगभग 20 किमी पहले एक कार चालक की लापरवाही से सड़क के दूसरी ओर गलत दिशा में जाकर खाई की ओर गिर गयी। दैवयोग से कार जिस स्थान पर गिरी वहां गहरी झाड़ियां व पेड़ थे, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

यदि कार घटनास्थल से मात्र 20-30 मीटर आगे गिरी होती तो… 

किंतु यदि कार घटनास्थल से मात्र 20-30 मीटर आगे गिरी होती तो अत्यधिक गहरी खाई में गिरने से कार के परखच्चे उड़ गये होते। ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटकों को पहाड़ों पर अधिक गंभीरता से व ध्यान से गाड़ी चलाने की सलाह दी जा रही है।

1aa87e2594a6740d19d566d407f757bc 521913624रेलिंग व पैरापिट को तोड़ती हुई खाई में गिरी कार (Nainital-Car of Aligarh Tourists fell into Ditch)

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो कार संख्या UP14BM-8888 अलीगढ़ के सैलानियों की थी। कार में भाजपा का झण्डा भी लगा था। कार में एक महिला सहित चार लोग सवार थे। कार नैनीताल की ओर आते हुए रविवार दोपहर लगभग 11-साढ़े 11 बजे पहाड़ की ओर चलती हुई आने के बावजूद ‘भट्ट जी का भुट्टा पॉइंट’ से नैनीताल की ओर लगभग 50 मीटर आगे खाई की ओर जाकर लोहे की रेलिंग व पैरापिट को तोड़ती हुई लगभग 50 फिट गहरी खाई में गिर गयी। बताया गया है मोबाईल पर अचानक फोन आने के कारण चालक का ध्यान उस ओर चला गया और इस कारण कार खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में पौष माह के प्रथम रविवार से ही हो गई होली की शुरुवात, श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में हुआ निर्वाण की होली का पारंपरिक शुभारंभ

सूचना मिलने पर ज्योलीकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की मदद की। चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा ने बताया कि झाड़ियों व पेड़ों में अटकने से सभी सैलानियों की जान बच गयी। (Nainital-Car of Aligarh Tourists fell into Ditch)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital-Car of Aligarh Tourists fell into Ditch, Nainital News, Nainital Accident, Aligarh Tourist’s Accident, Accident at Aamparao-Dogaon, Nainital Haldwani Accident, Scorpio Car Crash, Tourist Safety, Road Mishap, Deep Ravine, Bhatt Ji Bhutta Point, Jyolikot Police, Shyam Singh Bora, Aligarh Tourists, Highway Safety, Uttarakhand Roads, Driver Negligence, Railing Damage, Narrow Escape, Hill Driving, Traffic Advisory, Road Infrastructure, Tourist Destination, Police Rescue, Safe Travel, Car of tourists from Aligarh fell into a ditch, lives were saved due to bushes and trees,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :