दुर्घटना में युवक की मृत्यु, दो घायल: रामनगर में आमने-सामने टकराईं दो बाइकें…
नवीन समाचार, रामनगर, 21 मई 2025 (Young Man Dies in Accident-2 Injured-in Ramnagar)। नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में गर्जिया मार्ग पर रिंगौड़ा के निकट बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य का उपचार जारी है।
रिंगौड़ा के पास आमने-सामने टकराईं बाइकें
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 22 वर्षीय कार्तिक उपाध्याय पुत्र विजय उपाध्याय, निवासी विजयनगर, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है। वह अपने मित्र सुहैल तथा एक अन्य युवक के साथ बाइक से रामनगर आया था। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक पर सवार चंपावत निवासी रमेश बिष्ट, जो ढिकुली स्थित एक पर्यटक विश्रामगृह में कार्यरत है, से उनकी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पहुंचाया चिकित्सालय
दुर्घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने खोज एवं बचाव अभियान चलाते हुए पुलिस की सहायता से तीनों घायलों को रामनगर के सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने कार्तिक उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो घायल – रमेश बिष्ट व सुहैल का उपचार चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बाइकों को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी (Young Man Dies in Accident-2 Injured-in Ramnagar)
रामनगर कोतवाली के प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। एक पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायत प्राप्त हो गई है, जिसके आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Young Man Dies in Accident-2 Injured-in Ramnagar, Accident, Accidental Death, Road Accident, RamNagar Bike Accident, Nainital Road Accident, Uttarakhand Accident News, Karthik Upadhyay Death, Ramesh Bisht Injury, Kashipur Youth Dies, Champawat News, Gajariya Marg Accident, Police Investigation Uttarakhand, Hindi News Uttarakhand, Road Safety India, Ramnagar Police News, Ringoda Accident, Youth Killed In Bike Crash, Young man dies in accident, 2 injured, Two bikes collided, Ramnagar,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.