बिग ब्रेक्रिंग: भाजपा ने उत्तराखंड की दोनों बची सीटों पर टिकटों की घोषणा

नवीन समाचार, देहरादून 13 मार्च 2024 (BJPs 2nd Ticket list for Uttarakhand)। भाजपा ने पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी व हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट देने की घोषणा कर दी है।
उल्लेखनीय है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के पूर्व सांसद हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने का मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान व हरियाणा के दो दिन पूर्व हटाये गये सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरह प्रतिफल टिकट के रूप में मिला है।
यह भी है कि उत्तराखंड से भाजपा ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों तीरथ सिंह रावत व डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के टिकट काट दिये हैं। वहीं बलूनी को टिकट देना चौंकाता है। उन्हें पिछले माह राज्य सभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद लोक सभा के रण में उतार दिया है। आगे देखने वाली बात होगी कि उनकी आम जनता से बरती जाने वाली दूरी उनके चुनाव को कितना प्रभावित करती है। (BJPs 2nd Ticket list for Uttarakhand)
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/see-the-announcement-of-bjp-tickets/
दोनों बचे टिकट पौड़ी जनपद के निवासियों को (BJPs 2nd Ticket list for Uttarakhand)
अलबत्ता दोनों बची सीटों की घोषणा कर भाजपा ने राज्य की चार अनारक्षित सीटों पर दो-दो सीटें ब्राह्मण व क्षत्रिय प्रत्याशियों को देने का संतुलन भी साध लिया है। अलबत्ता यह भी उल्लेखनीय तथ्य है कि बलूनी व त्रिवेंद्र रावत दोनों मूलतः पौड़ी जनपद के निवासी हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।