December 23, 2025

बिग ब्रेक्रिंग: भाजपा ने उत्तराखंड की दोनों बची सीटों पर टिकटों की घोषणा

0
BJP Announced block pramukh Candidate-MLAShocked BJP Announced block pramukh Candidate-MLAShocked, BJP Chunav, Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून 13 मार्च 2024 (BJPs 2nd Ticket list for Uttarakhand)। भाजपा ने पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी व हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट देने की घोषणा कर दी है।

BJPs 2nd Ticket list for Uttarakhand, Trivendra Singh Rawat meet Anil Baluni Uttarakhand CM अनिल बलूनी से मिलने  पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज -  India TV Hindiउल्लेखनीय है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के पूर्व सांसद हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने का मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान व हरियाणा के दो दिन पूर्व हटाये गये सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरह प्रतिफल टिकट के रूप में मिला है।

यह भी है कि उत्तराखंड से भाजपा ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों तीरथ सिंह रावत व डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के टिकट काट दिये हैं। वहीं बलूनी को टिकट देना चौंकाता है। उन्हें पिछले माह राज्य सभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद लोक सभा के रण में उतार दिया है। आगे देखने वाली बात होगी कि उनकी आम जनता से बरती जाने वाली दूरी उनके चुनाव को कितना प्रभावित करती है। (BJPs 2nd Ticket list for Uttarakhand)

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/see-the-announcement-of-bjp-tickets/

दोनों बचे टिकट पौड़ी जनपद के निवासियों को (BJPs 2nd Ticket list for Uttarakhand)

अलबत्ता दोनों बची सीटों की घोषणा कर भाजपा ने राज्य की चार अनारक्षित सीटों पर दो-दो सीटें ब्राह्मण व क्षत्रिय प्रत्याशियों को देने का संतुलन भी साध लिया है। अलबत्ता यह भी उल्लेखनीय तथ्य है कि बलूनी व त्रिवेंद्र रावत दोनों मूलतः पौड़ी जनपद के निवासी हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :