December 23, 2025

शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर से लौट रही 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपित नैनीताल से गिरफ्तार

(Haridwar-Couple Accused of Pressuring Young Lady (Haridwar-Policeman Accused of Rapping a Girl) (Haridwar-Policeman Accused of Rapping a Girl) Chhatra se Dushkarm-Shadi aur Utpidan kar Chhoda (Nainital Woman Drugged-Raped and Defamed Social (Nainital girl had to pay heavy price for making
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, 1 मार्च नैनीताल, 2025 (17-year Minor Girl Raped Returning from Temple)। नैनीताल के निकटवर्ती पंगोट के गांव की 17 वर्षीय किशोरी से गत दिवस शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर से लौटने के दौरान जबरन दुष्कर्म करने की घटना सामने आयी है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोपित को राजस्व पुलिस ने नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है। 

मदद करने के बहाने की ऐसी हरकत (17-year Minor Girl Raped Returning from Temple)

(17-year Minor Girl Raped Returning from Temple)
राजस्व पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपित।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंगोट के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने अपने ही क्षेत्र के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। किशोरी का कहना है कि शिवरात्रि के अवसर पर जब वह मंदिर से लौट रही थी, तभी आयोपित युवक ने उसे मदद करने के बहाने बाइक से अपने रिजॉर्ट तक ले गया ओर वहां युवक ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। राजस्व पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। देर रात तक उसके गृह क्षेत्र में दबिश दी गई, किंतु वह हाथ नहीं आया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल से लौट रहे थे लिव-इन में साथ रहने वाली प्रेमी-प्रेमिका, तभी हल्द्वानी में प्रेमिका ने तोड़ दिया प्रेमी की कार का शीशा... पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप...

गाड़ी पड़ाव के पास से हुआ गिरफ्तार (17-year Minor Girl Raped Returning from Temple)

इधर आज दोपहर राजस्व पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित कमल सिंह नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में गाड़ी पड़ाव के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कानूनगो एचआर ममगई ने बताया कि आरोपित को मेडिकल परीक्षण के बाद पोक्सो न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आगे पीड़िता के भी न्यायाधीश के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।

घटना के बाद किशोरी के परिवार और स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों। राजस्व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बालिका सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा किया जाएगा। (17-year Minor Girl Raped Returning from Temple)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(17-year Minor Girl Raped Returning from Temple, Nainital News, Pangot News, Crime Against Minor, Minor Girl Raped, Accused Arrested, Minor Girl Raped, Minor, Nabalig, Rape during Returning from Temple, Rape on the occasion of Shivratri, Accused arrested from Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :