शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर से लौट रही 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपित नैनीताल से गिरफ्तार

नवीन समाचार, 1 मार्च नैनीताल, 2025 (17-year Minor Girl Raped Returning from Temple)। नैनीताल के निकटवर्ती पंगोट के गांव की 17 वर्षीय किशोरी से गत दिवस शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर से लौटने के दौरान जबरन दुष्कर्म करने की घटना सामने आयी है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोपित को राजस्व पुलिस ने नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है।
मदद करने के बहाने की ऐसी हरकत (17-year Minor Girl Raped Returning from Temple)

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंगोट के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने अपने ही क्षेत्र के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। किशोरी का कहना है कि शिवरात्रि के अवसर पर जब वह मंदिर से लौट रही थी, तभी आयोपित युवक ने उसे मदद करने के बहाने बाइक से अपने रिजॉर्ट तक ले गया ओर वहां युवक ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। राजस्व पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। देर रात तक उसके गृह क्षेत्र में दबिश दी गई, किंतु वह हाथ नहीं आया।
गाड़ी पड़ाव के पास से हुआ गिरफ्तार (17-year Minor Girl Raped Returning from Temple)
इधर आज दोपहर राजस्व पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित कमल सिंह नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में गाड़ी पड़ाव के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कानूनगो एचआर ममगई ने बताया कि आरोपित को मेडिकल परीक्षण के बाद पोक्सो न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आगे पीड़िता के भी न्यायाधीश के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।
घटना के बाद किशोरी के परिवार और स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों। राजस्व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बालिका सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा किया जाएगा। (17-year Minor Girl Raped Returning from Temple)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(17-year Minor Girl Raped Returning from Temple, Nainital News, Pangot News, Crime Against Minor, Minor Girl Raped, Accused Arrested, Minor Girl Raped, Minor, Nabalig, Rape during Returning from Temple, Rape on the occasion of Shivratri, Accused arrested from Nainital,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.