दो पुलिस उप निरीक्षकों पर महिला से छेड़छाड़ के आरोप, अभियोग दर्ज, दोनों निलंबित

नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 4 जुलाई 2024 (2 Police Sub-Inspectors accused molesting Woman)। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एक युवती से शराब के नशे में धुत दारोगा द्वारा छेड़छाड़ करने सहित केदारनाथ चौकी प्रभारी पर आरोप लगे हैं। हालांकि मामला एक वर्ष से भी अधिक पुराना है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में आज अभियोग दर्ज किया है। साथ ही दोनों दारोगाओं को निलंबित भी कर दिया गया है।
26 मई 2023 को हुई थी घटना (2 Police Sub-Inspectors accused molesting Woman)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि वह बीते साल 26 मई को पैदल कैदारनाथ दर्शन के लिए आयी थी। दर्शन के बाद उसको हेलीकॉप्टर से वापस आना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर सेवा बंद हो गई। इस कारण उसने वहीं रुक कर होटल तलाश किए। होटल खाली नहीं मिलने पर उसने केदारनाथ के तत्कालीन चौकी प्रभारी मंजुल रावत से सम्पर्क किया।
चौकी प्रभारी ने उसको महिला पुलिस कैंप में रुकने को कहा और आश्वासन दिया कि उसके साथ एक महिला आरक्षी भी रुकेगी। लेकिन देर रात तक कोई महिला आरक्षी वहां नहीं आयी। (2 Police Sub-Inspectors accused molesting Woman)
आरोप: दारोगा ने कमरे में की छेड़छाड़, चौकी प्रभारी ने बाहर से बंद किया कमरा (2 Police Sub-Inspectors accused molesting Woman)
इसके बाद शराब के नशे में दारोगा कुलदीप सिंह ने उसके साथ गंदी हरकतें की। आरोप है कि जब युवती ने अपने परिजनों को फोन मिलाने का प्रयास किया तो दारोगा युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा। यह भी आरोप है कि इस दौरान चौकी प्रभारी मंजुल रावत ने बाहर से महिला कैंप का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से उसने कैंप से बाहर निकल कर खुद को बचाया। शिकायत पर आज सोनप्रयाग पुलिस ने दारोगा मंजुल रावत व कुलदीप सिंह के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है, साथ ही दोनों को निलंबित भी कर दिया गया है। (2 Police Sub-Inspectors accused molesting Woman)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (2 Police Sub-Inspectors accused molesting Woman, Chhedchhad, Police, Mahila, Rudraprayag, Kedarnath, Molestation, Woman, Sub-Inspector, Accused of molesting Woman, Suspend)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।