मुख्यमंत्री ने नैनीताल की घटना पर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की उच्च स्तरीय बैठक, जताई कड़ी नाराजगी, अधिकारियों को दिये अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश…

नवीन समाचार, देहरादून, 2 मई 2025 (CM Held High Level Meeting on Nainital Incident)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। नैनीताल में नाबालिग बालिका के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री ने अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने जिला प्रशासन नैनीताल को पीड़िता की देखभाल एवं उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारी देने और अफवाह फैलाने वालों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि और राज्य की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सतर्कता बरती जाए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। किरायेदारों के सत्यापन, रेहड़ी-पटरी वालों, अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने वालों और जिन लोगों के अवैध तरीके से प्रमाण पत्र बने हैं, उन पर की गई कार्रवाई की समस्त रिपोर्ट जिलाधिकारियों को तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति (CM Held High Level Meeting on Nainital Incident)
बैठक में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन, एपी अंशुमन, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, वर्चुअल माध्यम से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, कुमाऊं पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, नैनीताल जिलाधिकारी वंदना, ऊधमसिंह नगर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा और ऊधमसिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा उपस्थित रहे। (CM Held High Level Meeting on Nainital Incident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(CM Held High Level Meeting on Nainital Incident, Nainital News, Nainital Incident, CM Pushkar Singh Dhami on Nainital, Nainital incident, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, Law and Order Uttarakhand, Nainital Crime News, Minor Girl Incident Nainital, Uttarakhand Government Action, Social Media Misinformation, Tourist Safety Uttarakhand, Illegal Encroachment Action, Uttarakhand Administration Meeting,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.