December 23, 2025

⚖️ कोटाबाग ब्लॉक में मनरेगा घोटाले का आरोप, ग्राम प्रधान पर खुद के ही 2 कार्ड बनाने का आरोप, ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई

0
Arop Allegation Navin Samachar
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अगस्त 2025 (Allegation of MNREGA Scam in Kotabagh Nainital)उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के कोटाबाग विकासखंड की ग्राम सभा पतलिया के ग्रामीणों ने मनरेगा में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस पंचायत में गड़बड़ियां की जा रही हैं और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।

पूर्व प्रधान और प्रधान पति पर गंभीर आरोप

(Allegation of MNREGA Scam in Kotabagh Nainitalग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पतलिया के पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पति पर ग्रामीणों ने वित्तीय गबन और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2014 से 2019 तक प्रधान रहते हुए और उसके बाद प्रधान पति के तौर पर कार्य करते हुए संबंधित ने स्वयं के नाम से मजदूर और कुशल मजदूर की श्रेणी में जॉब कार्ड बनवाए। इन जॉब कार्डों के जरिए मजदूरों को मिलने वाली धनराशि सीधे उनके निजी बैंक खाते में स्थानांतरित की गई।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में ड्रैगन फ्रूट खेती पर मिल रहा है 80 प्रतिशत अनुदान, बंजर और असिंचित भूमि पर भी मिलेगा लाखों की कमाई का अवसर...

चुनावी भ्रष्टाचार के आरोप

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि 2025 के पंचायती चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए मनरेगा की धनराशि मतदाताओं के खातों में डाली गई। इससे न केवल वित्तीय गबन हुआ, बल्कि चुनावी नियमों का भी उल्लंघन किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे मामले में पंचायत कर्मचारियों की भी मिलीभगत रही है।

शिकायतकर्ता को मिली धमकियां

आईटीआई कार्यकर्ता व शिकायतकर्ता कमल बोहरा ने कोटाबाग के चौकी प्रभारी को पत्र देकर बताया कि उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं और उनकी जान को खतरा है। उनका कहना है कि अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसके लिए वही लोग जिम्मेदार होंगे जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे।

मांगें और कार्रवाई की अपेक्षा

शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि—

  • प्रधान पति के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई हो

  • पद का दुरुपयोग करने पर वर्तमान ग्राम प्रधान को पद से हटाया जाए

  • चुनाव आयोग को अवगत कर चुनावी भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए

  • पंचायत कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हो

  • गबन की गई धनराशि की वसूली की जाए

  • दोषियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए

बैठक में ग्रामीणों की उपस्थिति (Allegation of MNREGA Scam in Kotabagh Nainital)

इस दौरान पूर्व प्रधान मदन लोहनी, कमल बोहरा, ग्राम पंचायत सदस्य कैलाश रिखाड़ी, भोला बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र बोहरा, गणेश रिखाड़ी, पूरन अधिकारी, गोपाल बिष्ट, विनोद पांडे, पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष विनोद जोशी, खेम सिंह जखवाल, अर्जुन बिष्ट, जयपाल, मोनू बुढ़लाकोटी, पंकज बुढ़लाकोटी, पप्पू कत्यूरा, निर्मल अधिकारी, गणेश कबडाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीणों का गुस्सा साफ झलक रहा था और सबने मिलकर कड़ी जांच और कार्रवाई की मांग उठाई।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Allegation of MNREGA Scam in Kotabagh Nainital, Manrega men Ghotale ka Arop, Kotabagh News, Nainital News, MGNREGA Scam, Uttarakhand Corruption, Gram Sabha Complaint, Kotabagh Block, Rural Protest, Uttarakhand Politics, Panchayat Election Scam, Villagers Demand Justice,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :