December 23, 2025

ऐसी जालिम मां, 8 साल के बेटे पर मुक्के बरसाये, दांतों से काटा, गला भी दबाया और सिर जमीन पर पटका…

0
shadishuda mahila
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 17 जुलाई 2024 (Cruel mother punched 8-year son also strangled)। सोशल मीडिया पर एक ऐसी औरत का वीडियो वायरल हो रहा है जो एक बच्चे को अपने पैरों से दबाकर, उसके ऊपर बैठकर उसे मुक्कों-थप्पड़ों से लगातार पीट रही है। यही नहीं उसे दांतों से भी काटती है, और उसका गला भी काफी देर तक दबाती है। साथ ही उसका सिर भी जमीन पर पटकती है। देखें वीडियो:

(Cruel mother punched 8-year son also strangled) बेरहम मां! बेटे के ऊपर बैठकर क्रूरता से करती रही पिटाई, जमीन पर पटका… दबाया गला; देखें VIDEO1 मिनट 43 सेकेंड के इस वीडियो को पूरा देखने की कोई कमजोर दिल का व्यक्ति देखने की हिम्मत भी नहीं कर सकता, लेकिन इससे भी खौफनाक बात यह है कि यह महिला बच्चे की मां बताई जा रही है और बच्चे की उम्र मात्र 8 वर्ष बतायी जा रही है। एक बच्चा भी वीडियो में देखा जा रहा है, जबकि सवाल यह भी उठ रहा है कि जो व्यक्ति इस वीडियो को बना रहा है, वह भी उस बच्चे को क्यों नहीं बचा रहा है।

यह भी पढ़ें :  प्रेमिका के साथ स्कूटी पर बैठे हल्द्वानी के व्यवसायी नाजिम की गोली मारकर की गयी थी हत्या, 5 वर्ष बाद न्यायालय ने प्रेमिका व उसके दोस्त को सुनाई उम्रकैद की सजा, आदेश में कुरान एवं मनु स्मृति का भी जिक्र

इससे भी बड़ी बात यह भी है कि यह वीडियो देवभूमि के साथ देवीभूमि भी कहे जा रहे उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा कस्बे का बताया जा रहा है। अलबत्ता यह अच्छी बात है कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया है और बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

तीन बच्चों को लेकर किराए के मकान में रहती है महिला (Cruel mother punched 8-year son also strangled)

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित महिला झबरेड़ा में पारिवारिक विवाद के बाद अपने पति से अलग कुछ महीनों से अपने तीन बच्चों को लेकर एक किराये के मकान में रह रही है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद छापा मारकर महिला को हिरासत में ले लिया है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो झबरेड़ा का ही है। महिला के रिश्तेदारों को भी बुलाया गया है।

पूछताछ करने के बाद महिला के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। महिला से पूछताछ की जा रही है लेकिन वह कोई सही जानकारी नहीं दे रही है। आठ साल के बच्चे को अब बाल विकास समिति हरिद्वार को सौंपने की तैयारी की जा रही है। (Cruel mother punched 8-year son also strangled)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।(Cruel mother punched 8-year son also strangled, Jhabreda, Haridwar, Cruel Mother, Kalyugi Ma, Kalyugi, Mother punched her 8-year-old son, bit him with her teeth, strangled her Son, banged his head on the ground)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :