विकृत होती सोच: महिलाओं के अंतः वस्त्र हो रहे चोरी, दूषित अवस्था में मिल रहे वापस

नवीन समाचार, दिनेशपुर, 2 सितंबर 2024 (Dineshpur-Womens undergarments are being stolen)। देशभर में महिलाओं के प्रति बढ़ती अमानवीय घटनाओं के बीच उत्तराखंड के दिनेशपुर में समाज में किस तरह से और किस हद तक लोगों के चरित्र का ह्रास हो रहा हे, उसका एक और चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां महिलाओं के अंतः वस्त्र चोरी कर उन्हें दूषित किए जाने की घटनाएं हो रही हैं। इस घटना से पीड़ित महिलाएं शर्म के साथ गहरे अवसाद की स्थिति में हैं और ऐसी विकृत सोच पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रही हैं। देखें वीडिओ :
महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग दर्ज किया (Dineshpur-Womens undergarments are being stolen)
नगर की दो महिलाओं ने लंबे समय से हो रही ऐसी घटनाओं से परेशान होकर आखिर पुलिस थाने में बमुश्किल आकर और शिकायती देकर बताया कि उनके नहाने के बाद घर के बाहर सुखाने के लिए बाहर टांगे जाने वाले अंतः वस्त्र लगातार चोरी हो रहे थे और बाद में दूषित अवस्था में वापस परिसर में फेंके मिलते थे। इस कृत्य से वे बेहद आहत हैं।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार मामले की जांच करने पर सीसीटीवी फुटेज में नगर के वार्ड छह के निवासी दीपू दास को इन कपड़ों की चोरी करते हुए देखा गया। पुलिस ने इस आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सामाजिक संगठनों का रोष
इस घटना के बाद सामाजिक संगठनों में भी रोष व्याप्त है। महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष हीरा जंगपांगी ने कहा कि ऐसी विकृत मानसिकता के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस से इस मामले में सख्त कदम उठाने और समाज को इस प्रकार की घटनाओं के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद छोड़ा
वहीं पुलिस की नगर क्षेत्राधिकारी निहारिका तोमर जो स्वयं एक महिला हैं, ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के घर पर दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। अलबत्ता बाद में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभियोग में 7 वर्ष से कम की सजा होन के कारण उसे धारा 41 के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। (Dineshpur-Womens undergarments are being stolen)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Dineshpur-Womens undergarments are being stolen, Uttarakhand News, UdhamSingh Nagar News, Dineshpur News, Crime Against Women, Distorted thinking, Women’s undergarments, Lingerie, Ladies Inner Wear, Chori, Theft, Women’s undergarments are being stolen, and are being returned in a contaminated state,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.