महिला कर्मचारी को छलपूर्वक अश्लील वीडियो बनाकर किया जा रहा ब्लैकमेल, मानसिक रूप से प्रताड़ित कर की जा रही है ₹3.52 लाख रुपये की मांग

नवीन समाचार, देहरादून, 20 अप्रैल 2025 (Female Employee Being Blackmailed by Porn Video)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक महिला कर्मचारी के साथ छलपूर्वक अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर प्रकरण प्रकाश में आया है। यह घटना न केवल व्यक्तिगत गरिमा पर आघात है, बल्कि डिजिटल युग में बढ़ते अपराधों की एक और चिंताजनक मिसाल भी है। पीड़ित महिला ने संबंधित युवक के विरुद्ध थाने में विधिवत शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
धोखे से अश्लील दृश्य रिकॉर्ड किए गए
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता देहरादून की रहने वाली है तथा वर्ष 2017 से हरिद्वार स्थित एक कार्यालय में कार्यरत है। वहीं कार्यरत पुष्पेंद्र नामक युवक, निवासी शिवाजी कॉलोनी, हरिद्वार से उसकी जान-पहचान हुई थी। महिला के अनुसार उन्होंने पुष्पेंद्र से ₹2.50 लाख उधार लिए थे, जो कुछ समय बाद लौटा भी दिए गए। किंतु इसके बाद पुष्पेंद्र ने धोखे से उनके अश्लील दृश्य रिकॉर्ड कर लिए, जिनका वह दुरुपयोग करते हुए अब उन्हें धमका रहा है।
₹3.52 लाख रुपये की मांग की जा रही (Female Employee Being Blackmailed by Porn Video)
आरोप है कि पुष्पेंद्र लगातार वीडियो को सामाजिक मीडिया सहित पीड़िता के परिजनों और कार्यालय सहयोगियों को भेजने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है तथा ₹3.52 लाख रुपये की मांग कर रहा है। महिला ने बताया कि वह इस मानसिक दबाव और सामाजिक भय के चलते अत्यंत पीड़ा में हैं।
पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर पुष्पेंद्र के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य संकलन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच और तकनीकी सहायता से आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पीड़िता की निजता व गरिमा को आघात न पहुंचे।
यह मामला आधुनिक तकनीक के दुरुपयोग और कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को फिर से उजागर करता है। पुलिस ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार के कृत्यों को लेकर सजग रहें और ऐसी किसी भी स्थिति में बिना संकोच संबंधित थाने या साइबर प्रकोष्ठ से संपर्क करें। (Female Employee Being Blackmailed by Porn Video)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Female Employee Being Blackmailed by Porn Video, Dehradun News, Crime News, Crime Against Women, Porn Video, Blackmail, Dehradun Crime News, Haridwar Office Scandal, Woman Blackmailed Dehradun, Obscene Video Threat, Digital Blackmail Case, Uttarakhand Woman Harassment, Haridwar Office Blackmail, Workplace Exploitation Case, Cybercrime Uttarakhand, Dehradun Police Investigation, Woman Files FIR Dehradun, Pushpendra Haridwar Case, Shivaji Colony Crime, Woman Mental Harassment,
Viral Video Threat Case, Cyber Law Case India, Dehradun News Today, Blackmail For Money, Digital Extortion Case, Workplace Misuse Case, Online Threats To Woman, Obscene Video Extortion, Pushpendra Accused Case, Haridwar Job Crime, Uttarakhand Office Scandal, Video Leak Threat Case, Dehradun Woman Complaint, Dehradun Police Action, Haridwar Viral Video Threat, Workplace Crime India, Crime Against Woman, Cybercrime Against Women, Uttarakhand Latest News, A female employee is being blackmailed by making a fake pornographic video, mentally harassing her and demanding ₹3.52 lakh,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.