अधिवक्ता पर चैंबर में महिला को पकड़कर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप, गला दबाने से बेहोश हुई महिला…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 22 अक्टूबर 2024 (Haridwar-Advocate accused of trying to Rape Lady)। एक महिला ने अपने मामले की पैरवी के लिए नियुक्त किए गए अधिवक्ता पर चम्बर में बुरी नीयत से पकड़ने और अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने आरोपित अधिवक्ता के विरुद्ध लक्सर कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका उसके पति और ससुराल पक्ष के साथ न्यायालय में मामला चल रहा है। उस मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने कुछ दिनों पूर्व उसे अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर चेंबर में बुलाया था। महिला अपनी मां के साथ अधिवक्ता के चेंबर पहुंची, जहां उसे देर शाम तक चेंबर में बैठाकर रखा गया।
गला दबाने से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी (Haridwar-Advocate accused of trying to Rape Lady)
महिला ने आरोप लगाया है कि शाम को जब उसकी मां पानी की बोतल लेने तहसील परिसर के बाहर गई, तब अधिवक्ता ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। जब महिला ने विरोध किया, तो अधिवक्ता ने उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसी बीच जब उसकी मां पानी लेकर वापस लौटी तो उसने अपनी बेटी को बेहोशी की हालत में पाया। मां ने तुरंत फोन कर महिला के भाई को बुलाया, जो मौके पर पहुंचा और उसकी बेहोशी की हालत का वीडियो भी बनाया।
महिला ने पुलिस से आरोपित अधिवक्ता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हो चुकी है और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। (Haridwar-Advocate accused of trying to Rape Lady)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haridwar-Advocate accused of trying to Rape Lady, Haridwar News, Laksar News, Crime Against Women, Adhivakta par Arop, Attempt to Rape, Rape Attempt, Advocate accused of trying to rape a woman by holding her in his chamber, woman fainted due to strangulation,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.