December 23, 2025

अपनी शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक को मारी गयी गोली, मंगेतर के प्रेमी ने शादी तुड़वाने के लिये चलायी थी गोली…

0
(Sister-s Wedding Broken due to Lack of Money) (Police Encounter-3 Shot-4 Arrested by UDN Police)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 5 जुलाई 2024 (Haridwar-Young man shot-Fiancee lover had Fired)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में अपनी शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी थी। गोली युवक के पैर में लगी थी। इस मामले में खुलासा हुआ है कि जिस लड़की से युवक की शादी हो रही थी, उसके प्रेमी ने अपने साथियों के साथ गोली चलायी थी।

पुलिस ने आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित प्रेमिका की शादी तुड़वाना चाहता था। इसीलिए उसने ऐसा किया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है।

मामला हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का

(Haridwar-Young man shot-Fiancee lover had Fired) भगवानपुर में वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़े छात्रों के दो गुट, हुई हवाई  फायरिंग, दो युवक हिरासत मेंप्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है। यहां बीती 30 जून को भगवानपुर थाने को तहरीर मिली थी कि पुलिस को तहरीर देने वाले व्यक्ति के भतीजे पर जान से मारने की इच्छा से बाइक सवार अज्ञात लोगों ने तमंचे से गोलियंा चलायीं। गोली युवक के पैर में लगी।

पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और जांच के आधार पर अभिषेक पुत्र आजाद निवासी ग्राम चेहड़ी थाना रामपुर मनिहारान और अभिषेक पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम बुड्डा खेड़ा गुज्जर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को होटल सूर्य लोक रेलवे रोड सहारनपुर से गिरफ्तार किया। साथ ही उनकी निशांदेही पर अभिषेक के ग्राम चेहडी स्थित घर से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और 315 बोर का देशी तमंचा भी बरामद किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपित अभिषेक पुत्र आजाद ने बताया कि वह जिस लड़की से प्यार करता है, उसकी शादी उसके परिजनों ने कही और तय कर दी थी। इस शादी को तुड़वाने के लिए उसने प्रेमिका के मंगेतर पर जानलेवा हमला किया था।

15 जुलाई को होनी है शादी (Haridwar-Young man shot-Fiancee lover had Fired)

भगवानपुर के थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की शादी 15 जुलाई को होनी है। उससे पहले 30 जून को पीड़ित शादी के कार्ड बांटने के लिए अपने दादा के साथ इकबालपुर की ओर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में इकबालपुर रेलवे फाटक के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। गोली पीड़ित के पैर में लगी थी। गोली मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए थे। (Haridwar-Young man shot-Fiancee lover had Fired)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haridwar-Young man shot-Fiancee lover had Fired, Haridwar, Bhagwanpur, Fiancee, Fiancee’s lover, Fired, Shot, to break the Marriage, Lover, Marriage)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :