नैनीताल की युवती के साथ खुले आम छेड़छाड़, बीच-बचाव करने आये दोस्तों से मारपीट
नवीन समाचार, देहरादून, 9 मई 2024 (Nainital girl openly molested-Rriends beaten up)। नई कार खरीदने की खुशी में राजपुर रोड स्थित कैफे में पार्टी करने गई युवती और उसके साथ दोस्तों पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। आरोपित है कि युवकों ने खुलेआम दबंगई दिखाते हुए युवती के साथ छेड़छाड़ की, साथ ही बीच-बचाव करने आए उसके दोस्तों को भी पीट दिया। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने कार सवार अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नई कार लेने की खुशी में पार्टी करके लौट रहे थे (Nainital girl openly molested-Rriends beaten up)
पुलिस से मूल रूप से नैनीताल की रहने वाली युवती के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में वह रायपुर क्षेत्र में रह रही है। उसके एक दोस्त ने नई कार ली थी। बुधवार रात वह दोस्तों के साथ कार लेने की खुशी में पार्टी करने राजपुर रोड स्थित एक कैफे में गए थे। राजपुर रोड से जब वह घर की ओर लौटने लगे तो उनके सामने एक कार रुकी, जिसमें सवार कुछ युवकों ने उनके कपड़ों को लेकर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं और जबरन उसका हाथ पकड़ लिया।
दोस्तों ने बीच-बचाव किया तो आरोपितों ने पहले धक्का-मुक्की की। फिर बीच-बचाव करने पर वह वहां से निकल गए। लेकिन सहस्रधारा क्रासिंग पर पहुंचने पर एक कार उनकी कार के आगे आई। उस कार से सात-आठ युवक उतरे। उनके हाथों में डंडे और बेसबाल के बल्ले थे। (Nainital girl openly molested-Rriends beaten up)
पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जबकि उसके दोस्तों को बुरी तरह पीट दिया। किसी तरह से वह जान बचाकर वहां से निकले। थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। (Nainital girl openly molested-Rriends beaten up)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital girl openly molested-Rriends beaten up)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।