December 25, 2025

हत्या के अभियोग में नामजद दोनों आरोपितों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

(Murder of Lovers Husband with History-Sheeter)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जून 2025 (Nainital Police Arrested Accused of Murder Case)उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के भीमताल क्षेत्र में गत माह हुए आपसी विवाद में मारपीट के उपरांत घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मृत्यु के प्रकरण में नामजद दोनों आरोपितों को भीमताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उपचार के दौरान हुई थी युवक की मृत्यु

09bc12a49b993290d940fdb6e9f8a2ef 798965185पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मई 2025 को क्वैराली-सलड़ी क्षेत्र में स्थित सिटी व्यू रेस्टोरेंट में कार्यरत कारीगर देवेंद्र सिंह के साथ वहीं कार्यरत धीरज नगरकोटी तथा केदार सिंह द्वारा कहासुनी के बाद मारपीट की गई थी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए देवेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के उपरांत उच्च केंद्र बरेली स्थित राममूर्ति चिकित्सालय संदर्भित किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म के आरोपित की जमानत याचिका खारिज

इस संबंध में रेस्टोरेंट के मालिक सुरेंद्र सिंह द्वारा दी गई शिकायत पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 323, 504, 506, 308 व 304 के अंतर्गत कोतवाली भीमताल में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस ने की गिरफ्तारी (Nainital Police Arrested Accused of Murder Case)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार सुराग जुटाकर आरोपित धीरज नगरकोटी निवासी गांव सनगांव, डाकघर क्वैराली, विकासखंड रामगढ़ तथा केदार सिंह निवासी ग्राम सालना, डाकघर सलड़ी, विकासखंड धारी को बुधवार को भीमताल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में नैनीताल जिला कारागार भेज दिया गया है। (Nainital Police Arrested Accused of Murder Case)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital Police Arrested Accused of Murder Case, Nainital News, Bhimtal News, Salari News, Salari Murder News, Accused Arrested, Nainital police arrested both the accused named in the murder case, Murder Case Bhimtal, Deceased Devendra Singh, Bhimtal Crime News, Uttarakhand Police, Bhimtal Arrested Accused, Bhimtal Restaurant Fight, Nainital Crime News, Devendra Singh Death Case, Bhimtal Police Action, Homicide Investigation Bhimtal, Uttarakhand Law And Order, Bhimtal Incident, Crime News Uttarakhand, Nainital District Arrests, Ram Murti Bareilly Hospital, Bhimtal News Update, Uttarakhand Legal News, Bhimtal Victim Devendra Singh,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :