जमीन विवाद में भतीजे ने ताऊ-ताई पर किया हमला, ताई की हत्या की, ताऊ गंभीर

नवीन समाचार, पौड़ी गढ़वाल, 20 मई 2025 (Nephew Attacked Uncle and Aunt-Aunt Died-Uncle S)। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में पारिवारिक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोकमणिपुर सिंगड्डी गांव में सोमवार रात एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ताऊ और ताई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हिंसक हमले में ताई की मृत्यु
घटना में ताई को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ताऊ भी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक है। हमलावर युवक ने स्वयं 108 आपातकालीन सेवा को सूचना दी। कोटद्वार पुलिस ने आरोपित को मौके से अभिरक्षा में लिया और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत अभियोग दर्ज किया।
जमीन विवाद का लंबा इतिहास
स्थानीय लोगों के अनुसार, परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से तनाव था। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने हिंसक कदम उठाया। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश रावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन विवाद अक्सर हिंसा का कारण बनते हैं, जिसके लिए प्रशासन को मध्यस्थता और जागरूकता कार्यक्रम चलाने चाहिए। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपित का गुस्सा जमीन के असमान बंटवारे से उपजा था।
जांच और सामाजिक चिंता (Nephew Attacked Uncle and Aunt-Aunt Died-Uncle S)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर रही है। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति विवादों के निपटारे में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर करती है। स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। (Nephew Attacked Uncle and Aunt-Aunt Died-Uncle S)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nephew Attacked Uncle and Aunt-Aunt Died-Uncle S, Pauri News, Kotdwar News, Land Dispuite, Nephew Attacked Uncle and Aunt, Nephew attacked uncle and aunt in land dispute, killed aunt, uncle is serious, Kotdwar Land Dispute, Fatal Attack, Iron Rod Assault, Family Conflict, Murder Case, Attempted Murder, Police Arrest, Lokmanipuri Singaddi, Property Dispute, Rural Violence, Pauri Garhwal Crime, Uttarakhand News, Land Division Tension, Community Outrage, Police Investigation, Social Worker Demand, Transparent Mediation, Administrative Action, Village Safety, Legal Action,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.