पेट दर्द की शिकायत पर चिकित्सालय पहुंची 17 वर्षीय नाबालिग निकली पूरे माह की गर्भवती, दिया बच्ची को जन्म

नवीन समाचार, बागेश्वर, 16 मई 2024 (17 year old Minor pregnant-gave birth to a Baby)। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पीड़िता का रिश्ते का जीजा बताया गया है।
दावा-पूरे माह की गर्भवती होने के बावजूद किसी को पता नहीं था (17 year old Minor pregnant-gave birth to a Baby)
हालांकि यह बात विश्वास करने योग्य नहीं है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि घर में किसी को भी पूरे माह की गर्भवती पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी और एक दिन बाद ही उसने बच्ची को जन्म दे दिया। अलबत्ता दावों के अनुसार पहले ही बुधवार 15 मई को अचानक किशोरी के पेट में दर्द उठा, जिसके बाद परिजन उसे लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया तो उसके पूरे माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
जीजा निकला दुष्कर्म करने वाला (17 year old Minor pregnant-gave birth to a Baby)
ऐसे में प्रसव पीड़ा से कराह रही पीड़िता का चिकित्सकों ने प्रसव कराया। इस पर पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता और उसकी बच्ची दोनों स्वस्थ है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पहले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, और फिर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे ने तत्काल पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकीत कंडारी के नेतृत्व में आरोपित का पता लगाने के लिए दो टीमों का गठन किया। (17 year old Minor pregnant-gave birth to a Baby)
एक टीम को राज्य से बाहर यूपी के नोएडा भेजा गया, जबकि दूसरी टीम ने जिले में मामले की छानबीन शुरू की। जिसके बाद पुलिस आरोपित तक पहुंची। पुलिस ने आरोपित को बागेश्वर जिले से ही गिरफ्तार किया है। आरोपित रिश्ते में पीड़िता का जीजा लगता है। (17 year old Minor pregnant-gave birth to a Baby)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (17 year old Minor pregnant-gave birth to a Baby)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।