December 23, 2025

शादीशुदा महिला को भारी पड़ा युवक के साथ भागना, इज्जत के साथ सोने के आभूषण और 9 लाख रुपये भी गंवाए

0
(Forced Physical Relation in Nainital-and Refused)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 15 जुलाई 2024 (Married woman lost her dignity-gold jewelry)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद निवासी एक विवाहिता को युवक के प्रेम में पड़कर घर से भागना भारी पड़ गया। विवाहिता का आरोप है कि युवक ने साथ में रहने के दौरान उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए और डरा-धमकाकर उसके आभूषण और बैंक में जमा लाखों रुपये भी निकलवाकर हड़प लिए। अब पीड़िता ने पुलिस से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

(Married woman lost her dignity-gold jewelry) Dehradun gang-rape, Yuvti ka Apharanप्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप निवासी विवाहिता ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर कहा है कि दो साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो वह घर से अपने समस्त आभूषण लेकर उसके साथ रहने चली आयी। इस दौरान वह युवक के साथ किराए के मकान में रह रही थी।

शारीरिक संबंध भी बनाये और रुपये-आभूषण भी हड़पे, फिर साथ रहने से कर दिया इंकार (Married woman lost her dignity-gold jewelry)

आरोप है कि युवक ने उससे साथ रहते हुए शारीरिक संबंध भी बनाये और कुछ समय बाद डरा-धमकाकर उसके सोने के आभूषणों के साथ ही बैंक खाते में जमा करीब नौ लाख रुपये भी हड़प लिए। बाद में आरोपित ने उसके साथ रहने से मना कर दिया और अब वह उसे डरा-धमका रहा है। थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Married woman lost her dignity-gold jewelry)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Married woman lost her dignity-gold jewelry, Rudrapur, Married woman, lost her dignity, Rape, Dushkarm, Jewelry, Running away with a young man, Dignity, Izzat)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :