नैनीताल में लग रहीं बोलार्ड स्ट्रीट लाइटें चोरी, चोरों के साथ उन्हें खरीदने वाला दुकानदार 14 दिन के लिये गये अंदर
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अप्रैल 2024 (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)। पिछले दिनों नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक कमरे का ताला तोड़कर चोर छह स्ट्रीट लाइटें ले उड़े थे। इस मामले में मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने दर्ज की गयी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सोमवार को दो चोरों सहित चोरों द्वारा चोरी की गयी स्ट्रीट लाइटें खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से चोरी की गयी 6 में से 4 स्ट्रीट लाइटें भी बरामद कर ली गई हैं। तीनों को न्यायिक रिमांड में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मल्लीताल कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के दरियापुर दयालपुर निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र कल्लू का ठंडी रोड क्षेत्र में छोटी बोलार्ड स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य चल रहा है। उसने स्ट्रीट लाइटों का सामान मल्लीताल बड़ा बाजार में एक गोदाम में रखा है।
इधर बीती 8 से 21 अप्रैल को उसके गोदाम के कमरे में लगा ताला टूटा और भीतर स्ट्रीट लाइटें गायब मिलीं। उनकी तहरीर पर तत्काल पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया और आरोपितों की तलाश शुरू की। (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)
चोरों ने स्ट्रीट लाइटें नगर में ढाबा चलाने वाले को बेचीं (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)
इधर सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पंगोट क्षेत्र से तीन आरोपितों-45 वर्षीय हरीश राम आर्या पुत्र स्वर्गीय पनी राम निवासी स्टाफ हाउस मल्लीताल, 41 वर्षीय संजय बिष्ट पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह निवासी सूखाताल व 29 वर्षीय अभिषेक गंगोला पुत्र दीवान सिंह निवासी महरौड़ा बगड़ को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से चोरी की 6 में से 4 स्ट्रीट लाइटें भी बरामद हो गई। बताया गया है कि हरीश व संजय ने स्ट्रीट लाइटें नगर में ढाबा चलाने वाले अभिषेक को बेचीं। (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)
कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, इसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। चोरों को दबोचने वाली टीम में एएसआई शंकर राम टम्टा, आरक्षी मनोज जोशी व चंद्रशेखर आर्या शामिल रहे। (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।