December 25, 2025

पुलिस दारोगा की पुत्री की दोस्त ने ही की थी गला रेतकर हत्या, मामले में बर्थडे सहित आए कुछ नए तथ्य…

0
(Dehradun-Nainital Resident Student CommitSuicide) (Bageshwar-Body of a Woman in Saryu River (Halduchaud-Speeding Car took life of Businessman (Teen Son of former GramPradhan Sirodi found dead Sensation in Sirodi due to death of Pradhans Son (Woman dies in Leopard Attack Panic in Bhujiaghat)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 6 मई 2024 (Police SI daughter murdered-Friend also Suicided)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के शहर कोतवाली में तैनात एक पुलिस के दारोगा की बेटी का कल सोमवार को खून से सना शव रायवाला से बरामद हुआ था। युवती के गले मे गहरे घाव के निशान थे। दूसरी ओर एक युवक ने चीला नहर में कूदकर खुदकुशी की थी।

अब इस मामले में साफ हो गया है कि इसी युवक ने दारोगा की बेटी की हत्या की थी और फिर आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा इस मामले में एक नया तथ्य यह सामने आया है कि मृतका आरती और हत्यारोपित शैलेंद्र लंबे समय से दोस्त थे और घटना के दिन आरती घर से शैलेंद्र का जन्मदिन मनाने की बात कहकर निकली थी।

अब पुलिस इस बात की जांच करने की बात कह रही है कि आखिर जन्मदिन मनाने के दौरान ऐसा क्या हुआ कि इसके बाद शैलेंद्र ने अपनी दोस्त की हत्या कर दी और खुद भी शायद पछतावे में आत्महत्या कर ली। पुलिस हत्या की वजह से जानने के लिए आरोपी के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

(Police SI daughter murdered-Friend also Suicided) Dehradun Crime: पुलिया के नीचे खून से सना मिला युवती का शव, छानबीन में निकली दारोगा की बेटी; हत्या की आशंकादेखें पूर्व समाचार:

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को छिद्दरवाला क्षेत्र में तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था। मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल के रूप में हुई है। मूल रूप से ऋषिकेश के रहने वाले शिव प्रसाद डबराल वर्तमान में शहर कोतवाली देहरादून में तैनात हैं।

हत्यारोपित ने की आत्महत्या ! (Police SI daughter murdered-Friend also Suicided)

जांच में आरती के हत्यारोपित माने जा रहे शैलेन्द्र भट्ट का शव भी चीला नहर से बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि आरती की हत्या करने के बाद उसने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है।

घटना के बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। एसएसपी सिंह ने बताया कि युवती का शव खून से लथपथ मिला है। उसके गले पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। आसपास भी काफी सारा खून पड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किये हैं। शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। (Police SI daughter murdered-Friend also Suicided)

यह भी पढ़ें :  एक वन प्रभाग में अधिकारियों की संपत्ति के अचानक अत्यधिक बढ़ने और वन सीमा स्तंभों पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उठाए गंभीर प्रश्न, कई संस्थानों से जवाब तलब...

वहीं इसके बाद हुई जांच पड़ताल में एक संदिग्ध युवक के जिला नहर में कूद कर खुदकुशी करने की बात भी सामने आई। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन इन दोनों ही घटनाओं को आपस में जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि हर एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है, बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। (Police SI daughter murdered-Friend also Suicided)

पुलिस के अनुसार आरती रविवार की शाम घर से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर गई थी। उसके बाद वह लौट के नहीं आई। उसका शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच की तो जानकारी में आया कि चीला शक्ति नहर से मिले शिवेंद्र से आरती की दोस्ती थी। इसलिये पुलिस घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने में लगी है। (Police SI daughter murdered-Friend also Suicided)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Police SI daughter murdered-Friend also Suicided)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :