December 23, 2025

मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कालाढुंगी से कैंची तक बनेगी 12 मीटर चौड़ी डबल लेन

0
(How Baba Neeb Karoris Kainchi Dham Established
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 मार्च 2024 (Double Lane for Kaladhungi to Kainchi Manasmala)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी मानसखंड मंदिर माला मिशन से उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में कालाढुंगी से कैंची तक 53 किलोमीटर सड़क एक लेन से 2 लेन में बदली जाएगी। इस सड़क की चौड़ाई 12 मीटर करने का प्रस्ताव है। इसमें 10 मीटर सड़क पर डामरीकरण और दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ी पट्टी बनाने की योजना है।

Kainchi Dham 15 June Mela, Double Lane for Kaladhungi to Kainchi Manasmala,
कैंची मे अक्सर लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़

सड़क दोहरीकरण की इस योजना की जद में आने वाले पेड़ों के चिन्हांकन यानी शुरुआती तौर पर गिनती करने के लिये बीती चार मार्च से लोनिवि की पहल पर वन विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है।

लोनिवि के प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि कालाढूंगी से नैनीताल तक 34 किलोमीटर, नैनीताल से भवाली तक 14 किलोमीटर एवं भवाली से कैंची धाम तक 5 किलोमीटर के खंडों में सड़क दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि करीब एक वर्ष से कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने के बाद से वहां के लिये सुविधाओं में वृद्धि की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

काठगोदाम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के दोहरीकरण को भी मंजूरी (Double Lane for Kaladhungi to Kainchi Manasmala)

इस लिहाज से कैंची के लिये सड़क के दोहरीकरण से कैंचीधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को तो लाभ मिलेगा ही, इससे पर्यटन नगरी आने वाले सैलानियों को भी लाभ मिलना तय है। गौरतलब है कि काठगोदाम से नैनीताल की राष्ट्रीय राजमार्ग 109 व 109ई के तहत आने वाले मुख्य मार्ग को भी केंद्र सरकार ने दोहरीकरण की मंजूरी मिलने का दावा सांसद अजय भट्ट द्वारा किया जा चुका है। इस तरह आने वाले समय में नैनीताल को हल्द्वानी, कालाढुंगी व भवाली से जोड़ने वाले तीनों मार्गों का दोहरीकरण होने जा रहा है। (Double Lane for Kaladhungi to Kainchi Manasmala)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Double Lane for Kaladhungi to Kainchi Manasmala)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :