नैनीताल जनपद में कब तक होगा खनन, अधिकारियों ने बताया…
-बताया 28 मई तक पूरी कर ली जाएगी सर्वाधिक लक्ष्य वाली गौला नदी से खनन लक्ष्य की निकासी
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अप्रैल 2023। (Till when mining will be done in Nainital district) जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बुधवार को जिला खनन समिति के अध्यक्ष के तौर पर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारिंयो को जिले की गौला, नन्धौर, कोसी एवं दाबका नदियों में उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत खनन कार्य कराने एवं तय समय सीमा के अंदर खनन कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। Khanan, Gaula, Naudhaur, Kosi, Dabka, यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के पूर्व सीएम के पुत्र सहित एक दर्जन ‘बड़े’ लोगों पर 6000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज…
बैठक में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान से खनन सत्र के दौरान 2022-23 में गोला नदी से 2174843 घन मीटर के सापेक्ष वर्तमान में 881016 की निकासी हो चुकी है, और 1313827 निकासी अवशेष है। इसे 28 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी तरह कोसी में लक्ष्य 376746 के सापेक्ष वर्तमान में 365135 निकासी कर 11610200 अवशेष निकासी है इसे 14 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। दाबका में लक्ष्य 59954 के सापेक्ष 55272 निकासी हो चुकी है और 4681 अवशेष निकासी है जिसे 16 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें : शादी में शामिल होने आ रहे 23-28 वर्षीय दो युवा दोस्तों की जंगल की आग में जलकर दर्दनाक मौत
इसी तरह नन्धौर में लक्ष्य 443043 के सापेक्ष 250405 निकासी हो चुकी है व 192637 अवशेष निकासी है इसे 18 मई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में एडीएम अशोक कुमार जोशी, एसडीएम गौरव चटवाल, मनीष कुमार, पारितोष वर्मा,क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र, शेर सिंह व आनंद कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। यह भी पढ़ें : पहले महिला को बहन बनाया, फिर दिया धोखा..
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।