December 25, 2025

👉🏔️उत्तराखंड को प्रधानमंत्री मोदी ने दी ₹8000 करोड़ की सौगात, जमरानी व सौंग बांध सहित अनेक परियोजनाओं का होगा लोकार्पण व शिलान्यास

0
PM Modi in Uttarakhand
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 8 नवंबर 2025 (PM Modi Giving Gift of₹8000 Crore to Uttarakhand)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 9 नवंबर को देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित मुख्य समारोह में लगभग ₹8000 करोड़ से अधिक लागत की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें राज्य की दो बहुप्रतीक्षित महत्वाकांक्षी पेयजल योजनाएँ — जमरानी बांध परियोजना और सौंग बांध परियोजना — प्रमुख हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की परियोजना का शुभारंभ तथा रजत जयंती स्मारक डाक टिकट का विमोचन भी करेंगे।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

उत्तराखंड को मिलने जा रही हैं नई सौगातें-राज्य स्थापना दिवस पर विकास योजनाओं की झड़ी

(PM Modi Giving Gift of₹8000 Crore to Uttarakhand) PM Modi Uttarakhand Visit good chemistry seen between PM Modi and CM  Pushkar Singh Dhami | Uttarakhand: पीएम मोदी और सीएम धामी में दिखी जबरदस्त  केमिस्ट्री, जमकर की एक-दूसरे की तारीफप्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राज्य के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कुल ₹8000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एफआरआई पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ उत्कृष्ट रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से पूरे उत्तराखंड में उत्साह और गौरव का माहौल है।

सौंग बांध परियोजना — देहरादून की जलापूर्ति का भविष्य

₹2492 करोड़ की लागत से बनेगा 130.60 मीटर ऊँचा बांध

सौंग बांध पेयजल परियोजना देहरादून शहर की जलापूर्ति के लिए एक दीर्घकालिक समाधान मानी जा रही है। इस योजना के तहत 130.60 मीटर ऊँचे बांध का निर्माण किया जाएगा, जिससे 1.5 मीटर व्यास की 14.70 किलोमीटर लंबी ग्रेविटी आधारित पाइपलाइन बिछाई जाएगी। परियोजना में 85 किलोमीटर लंबी जल वितरण प्रणाली और 150 एमएलडी क्षमता वाला जल शोधन संयंत्र भी शामिल है। इससे देहरादून की वर्ष 2053 तक अनुमानित 10.65 लाख आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, बांध से बनने वाली 3.5 किलोमीटर लंबी झील को एक नया पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है।

जमरानी बांध परियोजना — हल्द्वानी को मिलेगा स्वच्छ जल

₹3808 करोड़ की लागत से सिंचन और पेयजल दोनों का समाधान

जमरानी बांध परियोजना को कुमाऊँ क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। इस योजना के तहत 150.6 मीटर ऊँचा बांध बनाया जाएगा। साथ ही 42.92 किलोमीटर पुरानी नहर का पुनर्निर्माण और 21.25 किलोमीटर नई नहर का निर्माण किया जाएगा। इससे हल्द्वानी शहर और आसपास के क्षेत्रों की 10.50 लाख की आबादी को 117 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति होगी। साथ ही लगभग 57 हजार हेक्टेयर भूमि में अतिरिक्त सिंचन क्षमता का सृजन होगा। प्रस्तावित 9 किलोमीटर लंबी झील पर्यटन को भी नया आयाम देगी।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर सख्त निर्देश

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार और एडीजी वी. मुरुगेशन ने सभी सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम स्थल और आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जौलीग्रांट हवाई अड्डे से लेकर एफआरआई तक सघन जांच और तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

राज्य को विकास की नई दिशा की उम्मीद

मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की गति हुई तेज़ — भाजपा

भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता विनोद चमोली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद से उत्तराखंड में विकास की गति कई गुना बढ़ी है। इस बार भी प्रधानमंत्री राज्य को बड़ी सौगातें देंगे, जिनसे प्रदेश का जल, ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र सशक्त होगा। विधायक खजान दास ने कहा कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी राज्य के लिए नई ऊर्जा और संकल्प का प्रतीक है।

रजत जयंती समारोह को भव्य रूप देने की तैयारी

एफआरआई बनेगा ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी

राज्य सरकार रजत जयंती वर्ष के इस अवसर को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। समारोह के दौरान राज्य की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विकास गाथा पर विशेष फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आगमन केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि राज्य के विकास की नई दिशा की शुरुआत है।”

पाठकों से अनुरोध है कि आप उत्तराखंड के इन नए विकास अभियानों पर अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

🗞️नैनीताल जनपद के अन्य समाचारों के लिए यहाँ👉, पिथौरागढ़ जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags : (PM Modi Giving Gift of₹8000 Crore to Uttarakhand)

#UttarakhandStatehoodDay, #PMModiInUttarakhand, #JamaraniDamProject, #SongDamProject, #UttarakhandDevelopment, #DehradunFRIEvent, #UttarakhandWaterSupply, #UttarakhandTourism, #PushkarSinghDhami, #UttarakhandInfrastructure

PM Modi Giving Gift of₹8000 Crore to Uttarakhand, PM Modi Uttarakhand Visit 2025, Jamarani Dam Project Uttarakhand, Song Dam Project Dehradun, Uttarakhand 8000 Crore Development Projects, Uttarakhand Statehood Day 2025 Event, FRI Dehradun PM Modi Speech, Uttarakhand Water Supply Projects, Pushkar Singh Dhami Uttarakhand News, Uttarakhand Tourism Development Plans, Uttarakhand Infrastructure Growth 2025,

 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :