
नवीन समाचार, देहरादून, 17 फरवरी 2024 (Tiger took a women 2 Kms far)। नैनीताल जनपद के जिम कॉर्बेट पार्क क्षेत्र में एक बार फिर बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बना दिया। घटना शनिवार की है, ग्राम ढेला में गांव में रहने वाली 50 वर्षीय कला देवी गांव की ही तीन अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी और घास लेने के लिए गई थी। इसी बीच बाघ ने कला देवी पर हमला बोल दिया और जबड़ों में कैद करते हुए करीब 2 किलोमीटर तक जंगल में घसीटता हुआ ले गया। (Tiger took a women 2 Kms far)
गुस्साए ग्रामीणों की वानाधिकारियों से तीखी नोंक झोंक तथा धक्का मुक्की (Tiger took a women 2 Kms far)
इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं भी बाघ की दहाड़ सुन घबरा गईं। अलबत्ता उन्होंने गांव में आकर इसकी सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी देर बाद कला देवी का शव जंगल में लहुलुहान हालात में मिला। इस घटना पर गुस्साए ग्रामीणों की रेंज अधिकारी अजय ध्यानी के साथ तीखी नोंक झोंक तथा रेंज अधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी हो गई। (Tiger took a women 2 Kms far)
ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में बाघ का आतंक बना हुआ है लेकिन विभाग द्वारा ना तो इसे पकड़ा गया और ना ही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय किए गए। उन्होंने बताया कि ग्राम ढेला और सावल्दे में यह चौथी घटना है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कर्मचारियों को महिला का शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीण मौके पर ही बाघ को गोली मारने की मांग पर अड़े गए। (Tiger took a women 2 Kms far)
वहीं मृतक कला देवी के परिजनों ने कहा कि मृतक का शव पिंजरे में रखकर ही बाग को ट्रेंकुलाइज किया जाए वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी एवं राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी का कहना है कि बाघ को गोली मारनी चाहिए क्योंकि नरभक्षी को ट्रेंकुलाइज कर संरक्षण प्रदान करना ठीक नहीं है। उल्लेखनीय है कि लगभग 20 दिन पूर्व दुर्गा देवी नाम की एक अन्य महिला को भी बाघ उठाकर ले गया था। उसकी भी मौत हो गयी थी। (Tiger took a women 2 Kms far)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।