इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा भारत की अध्यक्षता में जी-20 का आयोजन भारत के लिए विश्व गुरु बनने का दरवाजा
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून 2023। (Governor Gurmeet Singh) उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने गुरुवार को नैनीताल राजभवन में अपनी वेबसाइट का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने बताया कि उनकी वेबसाइट सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी के ‘एकम्’ के मूल मंत्र के अनुरूप केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और विभागों के साथ राज्य के सभी 11 राज्य विश्वविद्यालयों सहित राज्य के सभी 35 विश्वविद्यालयों की वेबसाइटों, उत्तराखंड के चारों धाम व सैनिकों के पुर्नवास व राज्यपाल के फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम आदि सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स आदि एक स्थान पर उपलब्ध होंगे। देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें :  राहत का समाचार : जंगली जानवरों के हमले में घायल व्यक्तियों के इलाज पर उत्तराखंड सरकार उठाएगी ₹15 लाख तक खर्च, शासनादेश जल्द

Governor Gurmeet Singh
नैनीताल राजभवन में अपनी वेबसाइट का शुभारंभ करते राज्यपाल।

राज्यपाल Governor Gurmeet Singh ने बताया कि इस वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति संवाद कर सकता है, और इसके माध्यम से राजभवन में मिल सकता है। राज्यपाल ने कहा कि वह उत्तराखंड पर विशेष कृपा रखने वाले महादेव शिव के त्रिशूल की तरह खासकर धार्मिक पर्यटन, फलोद्यान एवं स्थानीय उत्पादों एवं योग व वेलनेस के सेक्टरों से उत्तराखंड की प्रगति देखते हैं और सड़क, रोपवे व हवाई सेवाओं के विस्तार तथा टनल पार्किंग जैसी अवस्थापना सुविधाओं में विकास के हामी हैं।

Governor Gurmeet Singh ने कहा कि वह राज्य के हर व्यक्ति के साथ विशेष तौर पर उत्तराखंड के युवा, महिलाएं और बेटियों से जुड़ना चाहते हैं और उनमें अपार संभावनाएं देखते हैं। राज्यपाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह उनके भी उत्तराखंड के लिए 5 मिशन-रिवर्स माइग्रेशन, प्राकृतिक ऑर्गनिक खेती, स्थानीय उत्पाद, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला शक्ति व वेलनेस सेक्टर को आगे बढ़ाने के हैं। वेबसाइट के माध्यम से इन सभी को आगे बढ़ाया जाएगा। 

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन में अपनी नई वेबसाइट www.ltgengurmitsingh.co.in को लांच करते हुए कहा कि वेबसाइट में विचार एवं दृष्टि, राज्यपाल से संवाद और सामाजिक पहल सहित कई खंड हैं। वेबसाइट में जहाँ राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न उपयोगी योजनाओं से संबंधित वेबसाइटों के लिंक भी उपलब्ध कराये गए हैं, वहीं राजभवन के न्यूज़ लेटर भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराये गए हैं। वेबसाइट पर राज्यपाल से संबंधित सूचनाएं, उनके भाषण, साक्षात्कार एवं संदेश तथा फोटो गैलरी में विभिन्न कार्यक्रमों के चित्र उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त वेबसाइट में राज्यपाल के सामाजिक जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों और यात्राओं के बारे में नवीनतम जानकारियों को भी सम्मिलित किया गया है।

राज्यपाल ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी व तकनीकी के युग में संचार-सुविधाओं का समुचित लाभ जन-जन तक पहुंचना बहुत जरूरी है। मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से अधिक से अधिक जुड़ सकूं। इस वेबसाइट के माध्यम से राजभवन से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचनाएं, प्रकाशन, अभिलेख आदि सर्वसुलभ हो सकेंगे। साथ ही उत्तराखण्ड राज्य के सभी विश्वविद्यालय की वेबसाइटों से इस वेबसाइट की इंटरलिंकिंग हो जाने से राज्य के विश्वविद्यालयों से संबंधित सूचनाएं भी इच्छुकों को सहज रूप से उपलब्ध हो जाएगी।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के 7 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 365 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती का प्रस्ताव, जल्द चयन बोर्ड को भेजा जाएगा अधियाचन...

राज्यपाल ने कहा कि 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण में दो प्रमुख स्तंभ हैं। पहला अपनी विरासत पर गर्व करना और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास करना। हम इस सोच के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। योग-आयुर्वेद, अध्यात्म, ऑर्गेनिक फ़ार्मिंग और ज़ीरो बजट नेचुरल फ़ार्मिंग भविष्य है, आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, ड्रोन टेक्नोलॉजी अब भविष्य की बात नहीं हैं, यह वर्तमान में हो रहा है, इसको और विकसित करना ही होगा, कोविड के बाद ऑनलाइन और वर्चुअल शब्द कॉमन हो गए हैं, उत्तराखण्ड इन सभी विषयों पर लीड ले सकता है।

राज्यपाल ने कहा कि यह जनता के लिए पारदर्शिता, पहुंच और सूचना का निर्बाध प्रसार सुनिश्चित करने के साथ ही सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस वेबसाइट को अपने और दुनिया के लोगों के बीच सीधे संवाद का एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम समझता हूँ क्योंकि वेबसाइट इंटरैक्टिव है और नागरिक केंद्रित सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करती है।

राज्यपाल ने अनेक नई विशेषताओं से युक्त इस वेबसाइट को विकसित करने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय में ईआरपी सेल के प्रभारी डॉ.केके पांडे एवं अपने परिसहाय मेजर तरुण कुमार के प्रयासों की विशेष तौर पर प्रशंसा की, और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जी-20 के आयोजन के दौरान उत्तराखंड एक परिवार की तरह दिखा। कहा कि भारत में जी-20 का आयोजन व अध्यक्षता देश को विश्व गुरु बनने की ओर का दरवाजा खुलने की तरह है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

Leave a Reply

You missed