December 23, 2025

उत्तराखंड में पीएम सूर्य घर योजना से 23 हजार परिवार हुए बिजली बिल से मुक्त, यूपी और महाराष्ट्र अधिक कनेक्शन के बावजूद पीछे

0
PM Surya Ghar Yojna
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 23 दिसंबर 2025 (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)। देहरादून जनपद से सामने आए आंकड़े बताते हैं कि प्रधानमंत्री सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना उत्तराखंड में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत आधार बन चुकी है। योजना के शुरू होने के डेढ़ वर्ष के भीतर ही राज्य में 55,391 रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 23,367 परिवार पूरी तरह बिजली बिल से मुक्त हो गए हैं। यानी कुल सोलर कनेक्शनों के सापेक्ष करीब 42 प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो चुका है। यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि अधिक कनेक्शन वाले उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य इस अनुपात में काफी पीछे हैं।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

आंकड़ों में उत्तराखंड की बढ़त-बड़े राज्यों से बेहतर प्रदर्शन

उत्तराखंड सरकार ने 'प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना' के तहत मिलने वाली सब्सिडी  बंद करने का लिया फैसला – India Times Groupराज्य में कुल 55,391 सोलर कनेक्शनों में से 42.2 प्रतिशत उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल का लाभ मिला है। तुलना करें तो महाराष्ट्र में करीब 5.80 लाख और उत्तर प्रदेश में 3.05 लाख सोलर कनेक्शन होने के बावजूद शून्य बिजली बिल हासिल करने वालों का प्रतिशत केवल 7 से 18 के बीच सीमित है। राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब जैसे राज्यों में भी यह अनुपात उत्तराखंड से कहीं कम है। ऊर्जा विशेषज्ञों के अनुसार यह अंतर राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों, उपभोक्ता खपत पैटर्न और नीति क्रियान्वयन से जुड़ा है।

413 करोड़ से अधिक का केंद्रीय अनुदान-प्रति उपभोक्ता औसतन 85 से 90 हजार रुपये का लाभ

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में अब तक 413.50 करोड़ रुपये की केंद्रीय सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है। औसतन प्रत्येक उपभोक्ता को 85 से 90 हजार रुपये तक का अनुदान मिला है। इस सब्सिडी ने मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए रूफटॉप सोलर को सुलभ बनाया, जिससे वे अपनी बिजली जरूरत स्वयं पूरी कर पा रहे हैं।

जीरो बिल कैसे हुआ संभव-पहाड़ की परिस्थितियां बनीं ताकत

PM Surya Ghar Yojana – 4 Things All Homeowners Need to Knowऊर्जा विभाग के अनुसार उत्तराखंड में शून्य बिजली बिल की सफलता के पीछे कई व्यावहारिक कारण हैं। पहाड़ी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में औसत बिजली खपत अपेक्षाकृत कम है, जिसे 1 से 3 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम आसानी से पूरा कर देते हैं। दिन के समय बिजली उपयोग अधिक होने से सोलर से उत्पादित ऊर्जा सीधे खर्च हो जाती है और ग्रिड पर निर्भरता घटती है। साथ ही पर्याप्त धूप और कम तापमान के कारण सोलर पैनलों की दक्षता बेहतर बनी रहती है। सरल आवेदन प्रक्रिया, सब्सिडी व्यवस्था और नेट-मीटरिंग के प्रति बढ़ती जागरूकता ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें :  चमोली में स्कूल परिसर में भालू का हमला, दरवाजा तोड़कर कक्षा कक्ष में घुस और कक्षा छह के छात्र को उठाकर झाड़ियों की ओर घसीट ले गया…

राज्य अनुदान बंद होने से असर-आवेदन की रफ्तार धीमी

हालांकि योजना को लेकर उत्साह के बीच एक चिंता भी सामने आई है। हाल के दिनों में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली अतिरिक्त रूफटॉप सोलर सब्सिडी बंद कर दी गई है। अब उपभोक्ताओं को केवल केंद्र सरकार की सब्सिडी ही मिल रही है। इसका असर देहरादून सहित कई जिलों में देखने को मिला है, जहां नए आवेदनों की गति पहले की तुलना में धीमी पड़ गई है और अनेक आवेदन लंबित बताए जा रहे हैं। ऊर्जा विशेषज्ञों का मानना है कि यदि राज्य स्तर की सहायता दोबारा शुरू होती है, तो योजना को और गति मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :  विंटर कार्निवाल (नैनीताल महोत्सव) 2025: संस्कृति, संगीत और पर्यटन का भव्य संगम कल से, आज ही हो गई अनौपचारिक शुरुआत

सरकार की प्रतिक्रिया : जागरूकता और नीति का संयुक्त परिणाम

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना ने उत्तराखंड में बेहद सकारात्मक परिणाम दिए हैं। उनके अनुसार 23 हजार से अधिक घरों में अब बिजली का कोई बिल नहीं आता, जो उपभोक्ताओं की जागरूकता और सरकार के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने इसे राज्य के लिए ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बताया।

उत्तराखंड में पीएम सूर्य घर योजना की यह सफलता दिखाती है कि सीमित संसाधनों और पहाड़ी भूगोल के बावजूद सही नीति, जागरूकता और क्रियान्वयन से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। आने वाले समय में यह मॉडल अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बन सकता है।

इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

यह भी पढ़ें : क्या है पीएम मोदी द्वारा आज बताई गई 24 घंटे मुफ़्त बिजली योजना की सच्चाई, जानें ‘पीएम सूर्यघर योजना’ की पूरी सच्चाई

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अप्रैल 2024 (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में रुद्रपुर से चुनावी शंखनाद करते हुये कहा, तीसरे कार्यकाल में आपका बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। सरकार प्रबंध करेगी कि 24 घंटे बिजली मिले और बिजली का बिल शून्य हो, और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिये पीएम सूर्यघर योजना बनायी गयी है।

(Whole Information of PM Suryaghar Yojana)इसके लिये छत पर सोलर पैनल लगाने के लिये सरकार मदद दे रही है। इससे हर घर को 300 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलेगी और इससे अतिरिक्त बिजली को सरकार खरीदेगी। इससे कमाई भी होगी। इसके लिये आवेदन करें। आवेदन चालू हैं।

यहां हम पीएम सूर्य घर योजना के बारे में और इसका लाभ लेने के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। गौरतलब है कि पीएम सूर्य घर योजना भारत सरकार के द्वारा शु: की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत भारत के एक करोड़ घरों के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिनसे संबंधित घर को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली निःशुल्क मिलेगीयह योजना 75000 करोड रुपए के बजट में सरकार के द्वारा घोषित की गई है।

पीएम सूर्य घर योजना से मिलने वाले लाभ (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

पीएम सूर्यघर योजना के तहत जिस घर में सोलर पैनल लगाया जाएगा उसे घर में 300 यूनिट तक की बिजली सरकार के द्वारा मुफ्त में दी जाएगी। 300 यूनिट के ऊपर की बिजली के बिल का ही आपको भुगतान करना पड़ेगा। इस वजह से आपके बिजली का बिल बहुत कम हो जाएगा।

इस योजना के तहत भारत का हर घर ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा, और इसका फायदा पूरे देश को मिलेगा। यह योजना भारत सरकार को ‘जीरो कार्बन एमिशन’ के लक्ष्य को पूरा करने में भी बहुत सहायता करेगी। इस योजना से देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, और इसकी वजह से नई नौकरियां भी निकलेंगी। पीएम सूर्य घर योजना के तहत जिस घर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे, उस घर की बिजली 24 घंटे रहेगी। इस घर में बिजली की कोई भी कटौती नहीं होगी।

पीएम सूर्य घर योजना के लिए दी जाने वाली सब्सिडी (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

इस योजना के तहत भारत सरकार तीन भागों में सब्सिडी यानी अनुदान देगी। जो परिवार 1 से 2 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगाएंगे, उनको प्रति किलो वाट ₹30000 की सब्सिडी दी जाएगी। यानी 1 से 2 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगाने के लिए लगभग 60 प्रतिशत सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जाएगी। 1 किलो वाट के लिए ₹30000 और 2 किलो वाट के लिए ₹60000 सब्सिडी दी जाएगी।

वहीं जो परिवार दो से तीन किलो वाट का सोलर पैनल लगाने वाली है उनको 2 किलो वाट के लिए ₹60000 और 3 किलोवाट के लिए ₹78000 सब्सिडी दी जाएगी। 3 किलो वाट के ऊपर जो परिवार सोलर पैनल लगाएंगे, उनको ₹78000 की सब्सिडी दी जाएगी।

पीएम सूर्य घर योजना के लिये पात्रता (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

इस योजना के लिए भारत के लगभग सभी नागरिक पात्र है। जिस घर की वार्षिक आय 8 लाख रूपयों से कम है, उन्हीं घरों में पीएम सूर्य घर योजना के सोलर पैनल लगाए जाएंगे। यानी जिस घर की वार्षिक आय मध्यम या मध्यम से भी कम है वह घर पीएम सूर्य घर योजना के लिए सब्सिडी के लिए प्राप्त होंगे। इस योजना के लिए जो आवेदन करना चाहता है उसके घर के ऊपर छत होना अनिवार्य है, और आवेदक के घर के ऊपर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड को ‘विकसित भारत–जी राम जी ग्रामीण रोजगार योजना' से मिलेंगे 125 दिन के कानूनी रोजगार और 90 प्रतिशत केंद्रीय हिस्सेदारी के विशेष लाभ, मनरेगा से हुए बदलाव भी जानें...

परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकर नहीं होना चाहिए। सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य कर दाता नहीं होना चाहिए।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत आप छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए अगर आवेदन करना चाहते है तो आपको https://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration पर पंजीकरण और लॉगिन करना होगा। रजिस्ट्रेशन ओर लॉगिन कैसे करते है, इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे है।

पंजीकरण करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration पर जाएं। यहां पंजीकरण करें। होमपेज पर Apply for rooftop solar विकल्प पर क्लिक करें। फिर “नया उपयोगकर्ता पंजीकरण” चुनें।

अपनी जानकारी भरें। मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, जिला, बिजली वितरण कंपनी का नाम और उपभोक्ता नंबर आदि ध्यानपूर्वक भरें। एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और उसे दोबारा टाइप करें। नियम और शर्तें पढ़कर उन पर टिक करें और “रजिस्टर करें” बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन सफलता संदेश और ईमेल पर एक पुष्टिकरण लिंक भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक सिक्योरिटी कोड दिया जाएगा, उस कोड को आप बचाकर रखें। वह कोड आपको आगे काम में आ जाएगा।

इसके बाद https://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration पर लॉगिन करें। होम पेज पर आपको अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। “लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें। अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद “लॉगिन करें” बटन पर क्लिक करें। लॉगिन हो जाने पर आप अपने डैशबोर्ड देख सकते हैं, जहां आप आवेदन की स्थिति, लाभार्थी सूची, सब्सिडी कैलकुलेटर आदि जैसी जानकारी पा सकते हैं। (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक योजना की वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्टर हियर के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। फिर अपना राज्य और जिला प्रविष्ट करें। अपनी बिजली उपलब्ध कराने वाली कंपनी का नाम प्रविष्ट करें। कैप्चा भरने के बाद आगे बढ़ें। (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

अपने मोबाइल नंबर और ईमेल नंबर से लॉगिन करें। अपना आधार कार्ड और बिजली का बिल अपलोड करें। इसके बाद अपने जिले का किसी भी सोलर पैनल विक्रेता को चुनें। आपको कितना किलो वाट का सोलर पैनल लगाना है उसकी जानकारी दें। दिए गए सभी विकल्पों को भरने के बाद अप्लाई पर क्लिक करें। और अपना आवेदन सबमिट करें। (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

योजना का कार्यकाल यह योजना 2024 से 5 साल यानी 2029 तक चलेगी। इस योजना के तहत 2024-25 में 10 लाख सोलर पैनल लगाने का सरकार का उद्देश्य है। और 2025 से 2029 तक बाकी 90 लाख सोलर पैनल घरों के ऊपर लगाए जाएंगे। इस योजना की संक्षिप्त जानकारी वेबसाइट-https://pmsuryagharyojna.in/ हेल्पलाइन नंबर- 1800112345 से भी ली जा सकती है। (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

सोलर पैनल लगाने के लिए ऋण की सुविधा (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

अगर आपको पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए लोन की आवश्यकता है तो आपको राष्ट्रीयकृत बैंकों के द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। सोलर पैनल लगाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकता है। यह ऋण आप 5 साल में भर सकते हैं। इस ऋण की ब्याज दर 9.65 से 10.65 प्रतिशत तक हो सकती है जो आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

1 से 3 किलो वाट सोल र पैनल लगाने में कितना खर्चा आता है? (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

1 किलो वाट सोलर पैनल के लिए: ₹ 40,000
2 किलो वाट सोलर पैनल के लिए: ₹ 60,000
3 किलो वाट सोलर पैनल के लिए: ₹ 75,000

अनुमानित कुल खर्चा : (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

सोलर पैनल की क्षमता/सब्सिडी/शेष राशि
1 किलो वाट/₹ 30,000/₹ 80,000 (₹ 50,000 पैनल  + ₹ 30,000 अन्य खर्च)
2 किलो वाट/ ₹ 60,000/ ₹ 1,20,000 (₹ 90,000 पैनल  + ₹ 30,000 अन्य खर्च)
3 किलो वाट/ ₹ 78,000/ ₹ 1,70,000 (₹ 1,05,000 पैनल  + ₹ 65,000 अन्य खर्च)

सब्सिडी का खर्च छोड़ के लगने वाली धनराशि (Whole Information of PM Suryaghar Yojana)

1 किलो वाट सोलर पैनल के लिए: ₹ 40,000 से ₹60000।
2 किलो वाट सोलर पैनल के लिए: ₹ 60,000 से ₹75000।
3 किलो वाट सोलर पैनल के लिए: ₹ 70,000 से ₹120000।

यह अनुमानित खर्चा है। वास्तविक खर्चा आपके द्वारा चुने गए सोलर पैनल के प्रकार, ब्रांड, और स्थापनाकर्ता पर निर्भर करेगा। 3 किलो वाट से अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए भी सब्सिडी उपलब्ध है। अन्य खर्च: सोलर पैनल की स्थापना, बैटरी (यदि आवश्यक हो), इन्वर्टर, वायरिंग व अन्य उपकरण (Whole Information of PM Suryaghar Yojana) Whole Information of PM Suryaghar Yojana, What is the truth of 24 hours free electricity scheme told by PM Modi, PM Suryaghar Yojana, Modi, PM, PM Surya Ghar Scheme Uttarakhand Success, Zero Electricity Bill Solar Homes India, Rooftop Solar Subsidy Uttarakhand News, Renewable Energy Uttarakhand Policy, Solar Net Metering Benefits India, Clean Energy Hill States,

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Whole Information of PM Suryaghar Yojana) #PMSuryaGhar #UttarakhandSolar #ZeroElectricityBill #RenewableEnergyIndia #RooftopSolar

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :