
नवीन समाचार, देहरादून, 26 फरवरी 2024 (IAS Officer Harishchandra Semwals Health Down)। उत्तराखंड के एक आईएएस अधिकारी हरिश्चंद्र सेमवाल का मंगलवार सुबह अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके बाद उन्हें देहरादून के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सेमवाल मुख्यमंत्री से विभिन्न फाइलों के अनुमोदन के लिए मुलाकात कर रहे थे, इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में आबकारी आयुक्त तथा महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सचिव सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालने वाले आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल मंगलवार सुबह अपने विभाग के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। वहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तत्काल सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री हाल जानने चिकित्सालय पहुंचे (IAS Officer Harishchandra Semwals Health Down)
बताया गया है कि सेमवाल मुख्यमंत्री से विभिन्न फाइलों के अनुमोदन के लिए मुलाकात होने के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार उन्हें मस्तिष्क संबंधी दिक्कत आने की खबर है। आईएएस अधिकारी की तबीयत बिगड़ती देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वयं उनका हाल जानने चिकित्सालय पहुंचे।
उधर चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार सेमवाल की स्थिति फिलहाल सामान्य है। चिकित्सकों की निगरानी में उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रयास चल रहे हैं। (IAS Officer Harishchandra Semwals Health Down)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (IAS Officer Harishchandra Semwals Health Down)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।












सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।